Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi Odisha Visit : 3 दिन के दौरे पर ओडिशा पहुंचेंगे पीएम मोदी, DGP-IG कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत

PM Modi Odisha Visit : 3 दिन के दौरे पर ओडिशा पहुंचेंगे पीएम मोदी, DGP-IG कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत

PM Modi Odisha Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री 3 दिन तक ओडिशा में प्रवास (PM Modi Odisha Visit) पर रहेगा। जानकारी के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रही पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन (DGP-IG Conference) में शिरकत करेंगे।

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NSA अजित डोभाल भी होंगे शामिल

सम्मेलन (DGP-IG Conference) में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी भाग लेंगे। इसके अलावा सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, सतर्कता ब्‍यूरो और एसपीजी के प्रमुख भी इस DGP-IG कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पुलिस बलों की उभरती जिम्मेदारियों पर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक इस DGP-IG कॉन्फ्रेंस (DGP-IG Conference) में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पुलिस बलों की उभरती जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवादी खतरे, यांत्रिक बुद्धिमत्ता और ड्रोन जैसी उभरती तकनीकों के कारण पेश आ रही चुनौतियों पर भी विमर्श होगा। आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा होगी।

आज भुवनेश्वर भाजपा मुख्यालय में पार्टी विधायकों-सांसदों संग बैठक करेंगे पीएम

वहीं इस सम्मेलन (DGP-IG Conference) से इतर पीएम मोदी आज शाम भुवनेश्वर के भाजपा मुख्यालय (Odisha BJP Office) में पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?