Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की ट्रेड डील पर चर्चा तेज, व्हाइट हाउस ने किया दावा

PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की ट्रेड डील पर चर्चा तेज, व्हाइट हाउस ने किया दावा

भारत-अमेरिका Trade deal को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही। व्यापार और आर्थिक सहयोग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के बीच लगातार बातचीत शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी वाइट हाउस (white House) ने मंगलवार को दी है।


भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट (Caroline Levitt) ने संवाददाताओं से कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रहती है।" उन्होंने कहा कि व्यापार और आर्थिक सहयोग को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर भी गंभीर हैं।

 

अमेरिका भारत व्यापार समझौता पर वाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने दीवाली के अवसर पर ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। उस मौके पर कई वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और इसे बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने यह भी सराहा कि अमेरिका के भारत में राजदूत सर्जियो गोर बेहतरीन काम कर रहे हैं।

 

Modi Trump trade negotiation को लेकर चल रही तनातनी के बीच ट्रेड डील पर शुरू हुई दोनों देशों के वार्ता दोनों देशों के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। बीते महीनों में दोनों देशों के संबंध कमजोर पद गए थे जब अमेरिका ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर नाराजगी जताते हुए भारतीय आयात पर 50% तक शुल्क बढ़ा दिया था। अमेरिका ने पहले 30 जुलाई को 25% शुल्क और एक हफ्ते बाद अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?