Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी ने मन की बात में याद किये अपने स्कूल के दिन, कही खास बात

PM मोदी ने मन की बात में याद किये अपने स्कूल के दिन, कही खास बात

PM Narendra Modi: महाराष्ट्र और उप चुनाव की बंपर जीत के बाद आज पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए लोगों से जुड़े। पीएम ने देश के युवाओं को एनीसी से जुड़ने की अपील भी की है। इसके अलावा पीएम ने बताया कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के मौके पर भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होगा। इसे 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' नाम दिया है। मोदी ने इसके अलावा उन्होंने अपनी गुआना की विदेश यात्रा का भी जिक्र किया। जानिए पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की बड़ी बातें।

 

मुंबई की दो बेटियों की तारीफ

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि देश के कई हिस्सों में युवा बेकार समझी जाने वाली चीजों को लेकर,कचरे से कंचन बना रहे हैं। तरह-तरह के इनोवेशन कर रहे हैं। इससे वो पैसे कमा रहे हैं,रोजगार के साधन विकसित कर रहे हैं। ये युवा अपने प्रयासों से सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को भी बढ़ावा दे रहे हैं। मुंबई की दो बेटियों का ये प्रयास वाकई बहुत प्रेरक है। अक्षरा और प्रकृति नाम की ये दो बेटियां,कतरन से फैशन के सामान बना रही हैं।

 

गयाना में बसता है मिनी भारत

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपने गयाना दौरे का भी जिक्र किया। मोदी ने बताया कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर गयाना में भी एक 'मिनी भारत' बसता है। आज से लगभग 180 वर्ष पहले, गयाना में भारत के लोगों को खेतों में मजदूरी के लिए, दूसरे कामों के लिए ले जाया गया था। आज गयाना में भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में गयाना का नेतृत्व कर रहे हैं। गयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं, जो अपनी भारतीय विरासत पर गर्व करते हैं।

 

विवेकानंद जयंती पर होगा युवा विचारों का महाकुंभ

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि 12 जनवरी को देश स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश 'युवा दिवस' मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत अलग तरीके से मनायी जाएगी। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue'।

 

पीएम मोदी को याद आए स्कूल के दिन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की कार्यक्रम में सबसे पहले एनसीसी का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि एनसीसी से मुझे अपने स्कूल के दिन याद किया। एनसीसी दिवस पर मोदी ने कहा कि मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। एनसीसी सेवा, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। मोदी ने कहा कि 2014 में करीब 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े और 2024 में 20 लाख युवा इससे जुड़े हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?