Dark Mode
  • day 00 month 0000
HC में याचिका दायर, तिहाड़ जेल से हटाई जाएं अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्रें

HC में याचिका दायर, तिहाड़ जेल से हटाई जाएं अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्रें

तिहाड़ जेल परिसर से आतंकवादी मोहम्मद अफजल गुरु और मोहम्मद मकबूल भट्ट की कब्रें को हटाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। बता दें अफजल गुरु को फरवरी 2013 में और मकबूल भट्ट को फरवरी 1984 में फांसी की सजा दी गई थी।

 

अफजल गुरु कब्र हटाने की मांग की याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ नामक संस्था के माध्यम से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि इन कब्रों की मौजूदगी से तिहाड़ जेल कट्टरपंथियों के लिए एक तरह का तीर्थस्थल बन गया है। यह याचिका एडवोकेट बरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से दायर की गई है।

 

मकबूल भट्ट कब्र हटाने की याचिका में प्रार्थना की गई है कि जेल के संबंधित अधिकारियों को अदालत आदेश दे कि वो कानून के अनुसार आतंकियों के कब्र में मौजूद पार्थिव अवशेष को किसी गुप्त स्थान पर ट्रांसफर करें। ताकि आतंकवाद के महिमामंडन और जेल परिसर के दुरुपयोग को रोका जा सके।

 

कट्टरपंथी आतंकियों अफजल गुरु और मकबूल भट्ट का तिहाड़ जेल से कब्रें हटाने पर याचिकाकर्ता का दावा है कि जेल में इन कब्रों का निर्माण अवैध, असंवैधानिक और जनहित के खिलाफ है। और याचिका में कहा गया है कि इन कब्रों के कारण आतंकवाद को बढ़ावा मिल सकता है।

 

दिल्ली HC अफजल गुरु कब्र, मकबूल भट्ट कब्र हटाने की याचिका में दावा किया गया है कि तिहाड़ में अफजल गुरु कब्र, मकबूल भट्ट की कब्रों ने सेंट्रल जेल, तिहाड़ को 'कट्टरपंथी तीर्थ स्थल' में बदल दिया है। यहां चरमपंथी तत्व दोषी आतंकवादियों की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। ये राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून के खिलाफ है।

 

हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में कब्र हटाने को लेकर हवाला दिया गया कि कारागार अधिनियम, 1894, दिल्ली जेल मैनुअल, 2018, डीएमसी अधिनियम और दिल्ली मास्टर प्लान-2021 का हवाला दिया गया है। यह तर्क भी दिया गया है कि कानूनी प्रावधान और नियम जेल परिसर के अंदर धार्मिक संरचनाओं, तीर्थस्थलों या कब्रों के निर्माण की अनुमति नहीं देते हैं।

अब HC अफजल गुरु और मकबूल भट्ट के कब्रों को हटाने या स्थानांतरित करने के मामले में सुनवाई करने वाला है। इस याचिका पर हाई कोर्ट क्या फैसला देगा वो आने वाले समय में तय होगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?