Dark Mode
  • day 00 month 0000
इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी10 से ज्यादा फिल्में-सीरीज, यहां देखें लिस्ट

इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी10 से ज्यादा फिल्में-सीरीज, यहां देखें लिस्ट

OTT Platform : एक समय था, जब लोग सिनेमा को महत्व देते थे, लेकिन जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एंट्री की है, तब से सिनेमा की हालत खस्ता हो गई है। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और ड्रामा फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज हो रही हैं। रोजाना ओटोटी पर लाखों लोग अपनी मनपसंद फिल्म और सीरीज पर क्लिक कर मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में नवंबर के इस आगामी हफ्ते में कौन-कौनसी सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने जा रही है उसकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

 

1. सिटाडेल: हनी-बनी (Citadel: Honey-Bunny)
प्रियंका चोपड़ा स्टारर अमेरिकन सीरीज 'सिटाडेल' का देसी वर्जन 'सिटाडेल: हनी-बनी' आगामी 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। कहानी में एक स्टंटमैन और एक स्‍ट्रगलिंग एक्‍ट्रेस है। दोनों जासूसी और धोखे के एक बड़े जाल में उलझ जाते हैं। वो अपनी बेटी को अपने खतरनाक अतीत और इस कारण खौफनाक वर्तमान से बचाना चाहते हैं। अगर आप एक्शन और रोमांस शोज के शौकीन हैं, तो इस सीरीज को देखना बिल्कुल भी मिस ना करें। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर सीरीज एक सस्पेंस और एक्शन से भी लबरेज है।

2. द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders)

करीना कपूर खान स्टारर मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर एक विदेशी डिटेक्टिव ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो एक जटिल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हैं। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 14.32 करोड़ रुपये की कमाई की।

3. विजय 69 (Vijay 69)

अभिनेता अनुपम खेर 'सिग्नेचर' के बाद एक और फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं। यह फिल्म भी ओटीटी पर आ रही है। इसमें वे 69 वर्षीय विजय मैथ्यू की भूमिका में हैं, जो ट्रायथलॉन एथलीट बनना चाहता है। यह फिल्म शुक्रवार 8 नवंबर को रिलीज होगी।

4. देवरा पार्ट 1 (Devara - Part 1)

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' 27 सितंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन 11वें दिन तक आते-आते इसकी कमाई गिरने लग गई। 'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'देवरा' को आप अब 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

5. वेट्टैयन (Vettaiyan )

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयन' बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर चुकी है, पर इसकी कमाई वैसी नहीं है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने 31.7 करोड़ की दमदार ओपनिंग करके सबको चौंका दिया था, पर पांचवे दिन से इसकी कमाई लगातार घटने लगी। 'वेट्टैयन' का बजट 300 करोड़ रुपये है और भारत में इसका कलेक्शन 146.52 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 253.24 करोड़ रुपये का रहा है। अब 'वेट्टैयन' आगामी 8 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।

6. ख्वाबों का झमेला (Khwaabon Ka Jhamela)

प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता स्टारर रॉम-कॉम फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' जियो सिनेमा पर 8 नवंबर को स्ट्रीम होने जा रही है। दानिश असलम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म सेल्फ डिस्कवरी और प्यार पर बेस्ड है। बेडरूम की समस्याओं के कारण अपनी मंगेतर शहनाज़ द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद ज़ुबिन यू.के. की यात्रा करता है। वहाँ उसकी मुलाकात रूबी से होती है, जो एक अंतरंगता समन्वयक है। वे एक असामान्य सौदा करते हैं, जो आत्म-खोज और व्यक्तिगत विकास की एक हास्य यात्रा पर निकलता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?