Dark Mode
  • day 00 month 0000
Naxalism in Chhattisgadh : नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर 14 से ज्यादा नक्सली ढेर

Naxalism in Chhattisgadh : नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर 14 से ज्यादा नक्सली ढेर

Naxalism in Chhattisgadh : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में फैले नक्सलियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व में कई बार अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी है। इसी कड़ी में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों में छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 14 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। वहीं बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों में ये मुठभेड़ अभी जारी है। ऐसे में ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह से ये मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है। क्षेत्र में दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने इस बार एक सप्ताह पहले कर ली मन की बात, गणतंत्र दिवस की वजह से चेंज हुआ शेड्यूल

 

छत्तीसगढ़ सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।

 

गृह मंत्री ने थपथपाई जवानों की पीठ, सुप्रिया सुले बोलीं- राष्ट्रहित के मुद्दों पर हम सभी सरकार के साथ

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नक्सलवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की पीठ थपथपाई। केंद्रीय मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नक्सलवाद पर एक और जोरदार झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की। CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। इसके साथ एनसीपी एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसे किसी भी ऑपरेशन में, हम सभी एकजुट होकर सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। जब राष्ट्रीय मुद्दों की बात आती है, तो स्पष्ट रूप से हम सभी सरकार के साथ हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?