Dark Mode
  • day 00 month 0000
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

Awadh Ojha Join AAP: मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा सर आम आदमीं पार्टी ज्‍वाइन कर ली। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस अवसर पर अवध ओझा ने कहा कि वह पार्टी का हिस्‍सा बन गए हैं और उन्‍हें जो जिम्‍मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे। उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की मौजूदगी में आप का दामन थाम लिया। ओझा सर के आम आदमी पार्टी ज्‍वाइन करते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्‍शन आने लगे। कुछ यूजर्स ने तो ओझा सर से तरह तरह से सवाल करने शुरू कर दिए। ओझा सर का किसी राजनीतिक पार्टी को ज्‍वाइन करना उनके चाहने वालों को नागावार लगा, तो वहीं कुछ फॉलोअर्स खुश भी हुए। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के मौके पर कहा कि इनके आने से शिक्षा प्रणाली मजबूत होगी। अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ये सीट कौन सी होगी, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई। आईए आपको बताते हैं कि अवध ओझा कौन हैं और वो अक्सर सुर्खियों में क्यों रहते हैं।

 

BJP-कांग्रेस से लगाई थी आस
अवध ओझा 2024 के लोकसभा चुनाव में ही सियासी पिच पर उतरने का ऐलान कर दिया था. प्रयागराज सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा के चुनाव में लड़ने का तानाबाना बुन रहे थे. इस बात को उन्होंने खुद कुबूल किया है कि बीजेपी से लोकसभा चुनाव का टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया. इतना ही नहीं अवध ओझा ने कांग्रेस से भी टिकट चाहते थे. कांग्रेस के टिकट पर ओझा अमेठी सीट से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती थे, लेकिन कांग्रेस ने उन पर भरोसा नहीं जताया था।


बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अवध ओझा पहले बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। अवध ओझा गोंडा के रहने वाले हैं। दिल्‍ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आम आदमी पार्टी ने अपनी दिल्‍ली चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट भी जारी कर दी है।

 

राजनीति के जरिये शिक्षा का विकास
पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा में काम करने का अवसर दिया है। अवध ओझा ने कहा कि शिक्षा समाज, परिवार और राष्ट्र की आत्मा है, जितने भी देश महान हुए उनके बैकग्राउंड में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

 

कौन हैं अवध ओझा?
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वो उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर 'ओझा सर' के नाम से जाना जाता है। उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। वो राजनीतिक तौर पर भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल को लेकर वो अपनी राय भी रखते आए हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?