
ए आर रहमान संग लिंक-अप के रूमर्स पर मोहिनी डे ने दिया करारा जवाब, वीडियो जारी कर बताई सच्चाई
-
Anjali
- November 26, 2024
Mohini Dey On AR Rahman Link Up Rumours: ए आर रहमान (A R Rahman) और सायरा बानो (Saira Banu) के तलाक की खबरों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। सायरा ने अपनी वकील वंदना शाह के माध्यम से अपने तलाक की स्टेटमेंट में बताया कि उन्होंने बहुत इमोशनल दर्द की वजह से ये फैसला लिया है। इसी बीच बासिस्ट मोहिनी डे (Mohini Dey) और ए आर रहमान के बीच की लिंकअप की खबरें भी गॉसिप के गलियारों में आग की तरह फैल गईं। दरअसल म्यूजिशियन मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी, जिसके बाद लोगों ने बेतुके अनुमान लगाने शुरू कर दिए और उन्हें एक साथ जोड़ना शुरू कर दिया। इसलीए कहीं न कहीं मोहिनी डे को उनके तलाक के पीछे की वजह बताया जाने लगा। लेकिन ये बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। अब खुद मोहिनी ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है और बताया है कि उनका रहमान के साथ कैसा रिश्ता है।
वो मेरे पिता के समान हैं - मोहिनी डे
मोहिनी और ए आर रहमान के लिंकअप की खबरों से इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई, जो एकदम झूठी हैं। अब खुद मोहिनी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और साथ में लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है- मैं एक बच्चे के रूप में उनके साथ उनकी फिल्मों, इवेंट आदि में काम करने के अपने 8.5 सालों के समय का सम्मान करती हूं। वो एक लीजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं!
मीडिया को लगाई फटकार
मोहिनी ने नोट में लिखा- मेरे और ए आर रहमान के खिलाफ गलत सूचनाओं और निराधार धारणाओं/दावों को देखना पूरी तरह से अविश्वसनीय है। यह आपराधिक लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। यह देखकर निराशा होती है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मन:स्थिति देखकर मुझे दुख होता है।’
मीडिया और पैप्स से की खास गुजारिश
मोहिनी ने अपनी बात को खत्म करते हुए मीडिया और पैप्स से गुजारिश की और कहा कि वो उनकी गोपनीयता का सम्मान करें। ऐसी झूठी खबरों को न फैलाएं इससे उनकी लाइफ प्रभावित होती है।
रहमान-सायरा की वकील ने रूमर्स को लेकर क्या कहा?
जब एआर रहमान के तलाक के पीछे के कारण के बारे में सवाल किया गया, तो उनकी पत्नी की वकील वंदना शाह ने डिटेल्स देने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे अपने रिश्ते में महत्वपूर्ण इमोशनल दर्ज के कारण अलग हो रहे हैं। वंदना ने आगे कहा कि अलग हो चुके जोड़े ने मीडिया में एक बयान जारी किया ताकि कोई कुछ भी अनुमान न लगा सके। एआर रहमान के अलगाव की खबर को उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे से जोड़ने के लोगों के बेतुके तरीके की ओर इशारा करते हुए, वंदना ने कहा कि लोगों द्वारा उन्हें एक साथ जोड़ना बेवकूफी है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..