Dark Mode
  • day 00 month 0000
OTT पर 'वेडनेसडे 2' और 'सलाकार' समेत कई बड़ी वेब सीरीज इस हफ्ते होंगी रिलीज

OTT पर 'वेडनेसडे 2' और 'सलाकार' समेत कई बड़ी वेब सीरीज इस हफ्ते होंगी रिलीज

 

इस हफ्ते की OTT रिलीज़ 2025 हर जॉनर में मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

 

OTT रिलीज़ 2025:अगर आप भी ओटीटी लवर्स हैं और हर हफ्ते नई वेब सीरीज 2025 का इंतज़ार करते हैं, तो आपके लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है। OTT रिलीज़ 2025 में इस बार कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा वेडनेसडे 2 वेब सीरीज, सलाकार वेब सीरीज हॉलीवुड वेब सीरीज 2025 की हो रही है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते की पूरी वेब सीरीज लिस्ट और कहां-कब देख सकते हैं यह शानदार कंटेंट।

 

वेडनेसडे 2: गॉथिक ट्विस्ट के साथ वापसी

 

वेडनेसडे 2 वेब सीरीज (Wednesday 2 web series) को लेकर फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। यह डार्क कॉमेडी सीरीज़ एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ OTT रिलीज़ 2025 में धूम मचाने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स पर 6 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही यह सीरीज दो भागों में आएगी। पहला भाग अगस्त में और दूसरा 3 सितंबर को। शो की कहानी नेवरमोर एकेडमी के गॉथिक हॉल में सेट है, जिसमें एडम्स फैमिली की रहस्यमयी दुनिया को दिखाया गया है।

 

वेडनेसडे सीज़न 2 (Wednesday 2) में पहली बार वह अपनी मर्ज़ी से स्कूल लौटती है, लेकिन लौटते ही उसका सामना ऐसे रहस्यमयी हालात से होता है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह शो इस हफ्ते रिलीज होने वाली वेब सीरीज में सबसे चर्चित है और हॉलीवुड वेब सीरीज 2025 (Hollywood web series 2025) की लिस्ट में टॉप पर है।

 

OTT पर 'वेडनेसडे 2' और 'सलाकार' समेत कई बड़ी वेब सीरीज इस हफ्ते होंगी रिलीज

 

सलाकार: स्पाई थ्रिलर का डोज़

 

सलाकार वेब सीरीज (Salaakaar web series) एक हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो OTT रिलीज इस हफ्ते का बड़ा आकर्षण है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक सीक्रेट एजेंट ने दुश्मन देश की परमाणु योजना को फेल किया था। 8 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली यह सीरीज नई वेब सीरीज 2025 (new web series 2025) में शामिल है। इस वेब सीरीज में थ्रिल, एक्शन और राजनीति का जबरदस्त तड़का है, और यह भी इस हफ्ते रिलीज होने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में प्रमुख नाम है।

OTT पर 'वेडनेसडे 2' और 'सलाकार' समेत कई बड़ी वेब सीरीज इस हफ्ते होंगी रिलीज

 

मायासभा: तेलुगु से हिंदी तक

 

इस हफ्ते की OTT रिलीज़ में मायासभा नाम की एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज भी शामिल है, जो क्षेत्रीय राजनीति पर आधारित है। यह सीरीज नई वेब सीरीज 2025 में खास है क्योंकि इसमें दिव्या दत्ता तेलुगु डेब्यू कर रही हैं। साथ ही, यह सीरीज हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब होगी। यह सीरीज सोनी लिव पर 7 अगस्त से उपलब्ध होगी। नई वेब सीरीज अगस्त 2025 में यह शो अलग-अलग भाषा दर्शकों को जोड़ने की कोशिश करेगा। 

 

अरबिया कदली: मछुआरों की कहानी

 

अरबिया कदली एक ऐसी नई वेब सीरीज 2025 (new web series 2025) है, जो मछुआरों की दर्दभरी यात्रा पर आधारित है। जब ये लोग गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर जाते हैं, तो कहानी मोड़ लेती है। यह सीरीज 8 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह शो OTT रिलीज इस हफ्ते के सबसे अलग अनुभवों में से एक है और वेब सीरीज ओटीटी लिस्ट में खास जगह बना रही है।

स्टोलन: हीस्ट ऑफ द सेंचुरी

 

अगर आपको सच्ची घटनाओं पर बनी कहानियां पसंद हैं, तो स्टोलन: हीस्ट ऑफ द सेंचुरी आपके लिए परफेक्ट है। यह नेटफ्लिक्स पर 8 अगस्त से उपलब्ध होगी। दुनिया की सबसे बड़ी हीरा चोरी पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री में थ्रिल और रियलिटी का ज़बरदस्त मिश्रण है। OTT रिलीज़ 2025 (OTT release 2025) में यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म नई ऊर्जा लेकर आ रही है। यह भी हॉलीवुड वेब सीरीज 2025 (Hollywood web series 2025) के चाहने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस है।

OTT पर 'वेडनेसडे 2' और 'सलाकार' समेत कई बड़ी वेब सीरीज इस हफ्ते होंगी रिलीज

 

लव हर्ट्स: रहस्य और रोमांच का मेल

 

लव हर्ट्स में ऑस्कर विनर एक्टर के हुई क्वान नजर आएंगे। वे एक ऐसे रियल एस्टेट एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो अतीत के काले राज़ से भागने की कोशिश करता है। लेकिन पुराना साथी उसे फिर से उस अंधेरे की तरफ खींच लाता है। इस फिल्म में एरियाना डेबोस, डैनियल वू और सीन एस्टिन जैसे स्टार्स भी हैं। यह फिल्म 7 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली यह फिल्म नई वेब सीरीज 2025 की रोमांचक कहानियों में से एक है। 

 

इस हफ्ते ओटीटी पर है धमाल का माहौल

 

इस हफ्ते की OTT रिलीज़ में ड्रामा, थ्रिलर, डॉक्यूमेंट्री, पॉलिटिक्स और डार्क कॉमेडी, हर जॉनर का मजा मिलेगा। OTT रिलीज़ 2025 का यह सप्ताह दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। चाहे बात हो वेडनेसडे 2 (Wednesday 2 ) वेब सीरीज की या सलाकार (Salaakaar)वेब सीरीज की, हर शो और फिल्म कुछ नया लेकर आ रही है। अब बस आपकी पसंद के हिसाब से प्लेटफॉर्म चुनिए और एंटरटेनमेंट की दुनिया में डुबकी लगाइए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. वेडनेसडे 2 कब रिलीज होगी?
Ans. वेडनेसडे 2 वेब सीरीज 6 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह सीरीज दो भागों में आएगी और डार्क कॉमेडी के साथ वापसी कर रही है।

 

Q2. सलाकार वेब सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर आएगी?
Ans. सलाकार वेब सीरीज 8 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह एक हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल और स्पाई थ्रिलर है।

 

 Q3. अगस्त 2025 की नई वेब सीरीज लिस्ट
Ans. अगस्त 2025 की चर्चित नई वेब सीरीज में शामिल हैं:

  • वेडनेसडे 2 (नेटफ्लिक्स)

  • सलाकार (जियो हॉटस्टार)

  • मायासभा (सोनी लिव)

  • अरबिया कदली (अमेज़न प्राइम वीडियो)

  • स्टोलन: हीस्ट ऑफ द सेंचुरी (नेटफ्लिक्स)

  • लव हर्ट्स (जियो हॉटस्टार)

 

Q4. वेडनेसडे 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?
Ans. वेडनेसडे 2 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह शो हॉलीवुड वेब सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा चर्चित है।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?