Dark Mode
  • day 00 month 0000
ममता बनर्जी का बांग्लादेश नेताओं का दो टूक जवाब, कहा हम लॉलीपॉप खाते है क्या?

ममता बनर्जी का बांग्लादेश नेताओं का दो टूक जवाब, कहा हम लॉलीपॉप खाते है क्या?

ममता बनर्जी ने सोमवार को कुछ बांग्लादेशी नेताओं के द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इन बयानों को खारिज करते हुए इन्हें 'बेतुका' करार दिया। उन्होंने कहा, आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे?

 

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया। साथ ही उन्होंने भारत के धार्मिक समुदायों के बीच एकता की जरूरत पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने सीमा पार से आ रहे भड़काऊ बयानों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

 

बिहार-बंगाल पर कब्जा कर सकता है

बांग्लादेश दरअसल, सीमा पार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता ने कहा था कि बंगाल, बिहार और ओडिशा पर बांग्लादेश का दावा है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित एक अन्य वीडियो में बांग्लादेशी सेना के पूर्व सैनिकों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल पर कब्जा कर सकता है। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ऐसा सोचना भी मत! हमारी जमीन लेने की हिम्मत किसी में नहीं है

 

हमलों से सिर्फ नुकसान होगा और कुछ नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भारत में स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों को भी चेतावनी दी। ममता ने कहा कि इस तरह के कदमों से पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, जो लोग इसका राजनीतिकरण करने की सोच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इससे हमारे राज्य को भी नुकसान होगा...और बांग्लादेश में आपके दोस्तों, बहनों और भाइयों को भी।

 

ममता ने कहा- हमलों से बचना चाहिए

साथ ही, ममता ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई नहीं करते हैं। यह असामाजिक तत्व करते हैं जो समाज पर बोझ बन जाते हैं। हम सभी को यह याद रखना चाहिए और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, जिससे पश्चिम बंगाल में शांति को नुकसान पहुंचे।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?