ममता बनर्जी का बांग्लादेश नेताओं का दो टूक जवाब, कहा हम लॉलीपॉप खाते है क्या?
- Ashish
- December 10, 2024
ममता बनर्जी ने सोमवार को कुछ बांग्लादेशी नेताओं के द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इन बयानों को खारिज करते हुए इन्हें 'बेतुका' करार दिया। उन्होंने कहा, आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे?
ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया। साथ ही उन्होंने भारत के धार्मिक समुदायों के बीच एकता की जरूरत पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने सीमा पार से आ रहे भड़काऊ बयानों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
बिहार-बंगाल पर कब्जा कर सकता है
बांग्लादेश दरअसल, सीमा पार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता ने कहा था कि बंगाल, बिहार और ओडिशा पर बांग्लादेश का दावा है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित एक अन्य वीडियो में बांग्लादेशी सेना के पूर्व सैनिकों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल पर कब्जा कर सकता है। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ऐसा सोचना भी मत! हमारी जमीन लेने की हिम्मत किसी में नहीं है
हमलों से सिर्फ नुकसान होगा और कुछ नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भारत में स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों को भी चेतावनी दी। ममता ने कहा कि इस तरह के कदमों से पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, जो लोग इसका राजनीतिकरण करने की सोच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इससे हमारे राज्य को भी नुकसान होगा...और बांग्लादेश में आपके दोस्तों, बहनों और भाइयों को भी।
ममता ने कहा- हमलों से बचना चाहिए
साथ ही, ममता ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई नहीं करते हैं। यह असामाजिक तत्व करते हैं जो समाज पर बोझ बन जाते हैं। हम सभी को यह याद रखना चाहिए और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, जिससे पश्चिम बंगाल में शांति को नुकसान पहुंचे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..