Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 14 मई 2025 की प्रमुख खबरें

राजस्थान की 14 मई 2025 की प्रमुख खबरें

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री की निंदा करते हुए कहा कि यह सेना और देश की बेटियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर देश को गर्व है, ऐसे शब्द अस्वीकार्य हैं। पायलट ने मंत्री के इस्तीफे और भाजपा से माफी की मांग की।
  • जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और डीग- कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने रणथंभौर में टाइगर हमले में मारे गए फॉरेस्ट रेंजर देवेंद्र चौधरी के पैतृक गांव पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल भी मौजूद रहे। मंत्री ने इस असामयिक निधन को लेकर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
  • रायसिंहनगर में शिक्षा विभाग के सीबीईओ कार्यालय में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया, जिसमें रिकॉर्ड रूम के कई अहम दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। आग की सूचना पर दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जबकि बिजली विभाग ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
  • खैरथल-तिजारा की ग्राम पंचायत गोठड़ा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं और मौके पर परिवाद दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जल संरक्षण, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर बल दिया।
  • भाजपा मंडल भिवाड़ी की नई कार्यकारिणी की घोषणा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खटाना ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जिला अध्यक्ष माहसिंह चौधरी और विधायक बाबा बालक नाथ की सहमति से की, जिसमें दिनेश बेदी को पुनः मीडिया प्रभारी और आईटी सेल संयोजक नियुक्त किया गया।
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय जवानों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस को सम्मानित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने "रक्त की एक बूंद राष्ट्र के नाम" थीम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इसे न सिर्फ सराहनीय पहल बताया, बल्कि कहा कि यह हमारे जवानों का मनोबल भी बढ़ाता है।
  • कोटा के आरटीओ अधिकारी नरेश कुमार के निधन पर डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा, विधायक संदीप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने दिवंगत अधिकारी के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बैरवा ने परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर कोटा शहर की जनसमस्याओं पर भी चर्चा की गई।
  • बीकानेर में हाल ही में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में कई लोगों की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन सक्रिय हुआ है। निगम उपायुक्त यशपाल आहुजा ने कोटगेट क्षेत्र के बेसमेंट दुकानों व गोदामों का निरीक्षण कर सुरक्षा खामियों पर चिंता जताई और संबंधित मालिकों को सुधार के लिए नोटिस जारी किए।
  • जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाने का विशेष अभियान सोमवार से जारी है। यह अभियान 31 मई 2025 तक लगातार चलेगा, जिसमें सार्वजनिक स्थलों से सभी अनधिकृत प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। होर्डिंग शाखा की टीम शहरभर में सख्त कार्रवाई कर रही है।
  • पाली जिला कांग्रेस भवन से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोवर्धन देवासी के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और सेना के अदम्य साहस को सलाम किया गया। रैली में पाली प्रभारी ऋषि टांक ने पहलगांव हमले की निंदा करते हुए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को राष्ट्र गौरव बताया।
  • राजस्थान का मौसम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई में अब तक गर्मी से राहत बनी हुई है। प्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?