Maha Kumbh : महा कुंभ की तैयारियों पर बोले सीएम योगी- 100 करोड़ श्रद्धालुओं के हिसाब से की है तैयारी
- Neha Nirala
- December 15, 2024
Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में त्रिवेणी संगम पर 12 साल के अंतराल पर होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का देश ही नहीं, दुनियाभर के करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि इस बार महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान 40 करोड़ श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि यूपी सरकार (UP Government) ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के हिसाब से तैयारी की हुई है। बता दें 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा।
मौनी अमावस्या पर होगा पहला मुख्य स्नान, 6 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद
एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सरकार का अनुमान है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर पहला बड़ा स्नान होगा। इस दिन प्रयागराज (Kumbh in Prayagraj) में 6 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर 10 करोड़ लोगों के हिसाब से तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुल 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में कुम्भ का विस्तार किया गया है। यहां 4 धाम के भी दर्शन होंगे। प्रयागराज कुम्भ, खोया-पाया के बारे में एआई टूल, भाषिणी ऐप के माध्यम से देश की 11 भाषाओं में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं, सरकार के पास कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति की गिनती होगी। वहीं पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) के लिए भी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, 1.50 लाख शौचालय, सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) फ्री कुंभ जैसे कदम भी उठाए जा रहे हैं।
कुंभ के बहाने प्रयागराज का भी हो जाएगा कायाकल्प- सीएम योगी
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जिसने भी 2019 का कुम्भ देखा, उन्हें लगा होगा कि यहां लीक से हटकर कार्य हुआ है। पहली बार प्रयागराज में स्वच्छ-सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुम्भ देखने को मिला। जो कुम्भ गंदगी, भगदड़, अव्यवस्था, असुरक्षा का प्रतीक बन गया था, वही प्रयागराज कुम्भ 2019 में दिव्य और भव्य बना। महाकुंभ-2025 में आस्था और आधुनिकता का संगम भी दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ के बहाने ही प्रयागराज का कायाकल्प भी हो जाएगा। पहली बार संगम में पक्के घाट बनाए जा रहे हैं। पहली बार गंगा नदी पर रिवर फ्रंट देखने को मिलेगा।
संभल में मिले शिवलिंग पर भी बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
इस दौरान सीएम योगी ने संभल (Sambhal Shivling) में मिले एक शिवलिंग को लेकर भी अपनी बात रखी। यूपी सीएम ने कहा कि लोकसभा में चर्चा संविधान के 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर हो रही थी और मुद्दा संभल का उठ रहा था। उन्हीं के समय में 46 वर्ष पहले संभल में जिस मंदिर को बंद कर दिया गया, वह मंदिर फिर से सबके सामने आ गया और इनकी वास्तविकता को सबके सामने ला दिया। योगी ने कहा कि संभल में इतना प्राचीन मंदिर, बजरंग बली की प्राचीन मूर्ति और ज्योतिर्लिंग रातों-रात तो नहीं आई।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..