Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maha Kumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ 2025 में बन सकता है नया रिकॉर्ड, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Maha Kumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ 2025 में बन सकता है नया रिकॉर्ड, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद एक बार फिर से महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। महाकुंभ 2025 को लेकर लोगों में कितना उत्साह है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर जहां करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई, वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पवित्र संगम में डुबकी लगाने वालों का ये आंकड़ा करीब दो गुना हो गया। इस दिन करीब साढ़े 3 करोड़ लोगों ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया। वहीं अब अगला बड़ा स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर होगा। जानकारों का आंकलन है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का ये आंकड़ा बढ़कर 6 से 8 करोड़ तक भी जा सकता है।

 

सीएम योगी ने शीतलहर को लेकर भी व्यापक व्यवस्था के दिए निर्देश

इन तमाम बातों को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुंभ की व्यवस्थाओं की खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। सीएम योगी ने 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस में महाकुंभ से संबंधित तैयारियों, विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए भी व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यहां यात्री विश्राम स्थलों और धर्मशालाओं में सरकार की ओर से अलाव, शौचालय, सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा गया है।

 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से 45 हजार परिवारों के चल रहे हैं घरों के चूल्हे

 

यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश

उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए भी कहा और महिला पुलिस अधिकारियों, होमगार्ड और पीआरडी कर्मियों को प्रशिक्षित करने और उनकी तैनाती करने के निर्देश दिए। वरुणा रिवरफ्रंट परियोजना के संबंध में उन्होंने आवश्यक कार्यवाही में तेजी लाने के लिए पहले दिए गए निर्देशों को दोहराया और वाराणसी-विंध्य क्षेत्र विकास पहल के तहत प्रस्तावित कार्यों के तेजी से क्रियान्वयन पर जोर दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?