Dark Mode
  • day 00 month 0000
Lucknow News : प्रयागराज में अभ्यर्थियों की मांग मंजूर, अब एक दिन एक ही पारी में होगी PCS प्री परीक्षा

Lucknow News : प्रयागराज में अभ्यर्थियों की मांग मंजूर, अब एक दिन एक ही पारी में होगी PCS प्री परीक्षा

Lucknow News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग मान ली गई है। अब पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) छात्रों के आंदोलन के आगे झुक गया है। आयोग ने छात्रों की वन डे वन शिफ्ट (One Day One Shift) की मांग मान ली है। इसके लिए छात्र चार दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

 

फिलहाल पीसीएस प्री के लिए मानी एक दिन एक पारी की मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रयागराज में छात्रों की मांग पर संज्ञान लेते हुए आयोग को एक दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 (PCS Pre Exam 2024) के संबंध में छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO UP) की ओर जारी बयान में कहा गया कि आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने एक समिति का गठन किया है। यह समिति परीक्षा के आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार करेगी और इसके बाद जल्द ही इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जानकारी के मुताबिक फिलहाल पीसीएस प्री (PCS Pre) के लिए ही मांग मानी गई है। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के संबंध में कमेटी ही अगला निर्णय लेगी।

 

7-8 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित होगी नई तारीख

बता दें अभ्यर्थी इसके लिए 4 दिनों से आंदोलन कर रहे थे। आज गुरुवार को मामले में बवाल काफी बढ़ने के बाद आयोग ने सरकार के निर्देश पर यह फैसला किया। आयोग के भीतर हुई बैठक में जिलाधिकारी, कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया। दरअसल छात्र परीक्षा एक दिन एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग पर अड़े हुए थे। ऐसे में आयोग ने यह फैसला लिया है। वहीं आगामी 7-8 दिसंबर 2024 को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को इस फैसले के बाद स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?