Dark Mode
  • day 00 month 0000
Lucknow News : सीएम योगी बोले- हम सबको खिलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं खेल

Lucknow News : सीएम योगी बोले- हम सबको खिलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं खेल

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मारक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने समापन समारोह को संबोधित भी किया।

 

आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं खेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल हम सबको खिलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। पीएम मोदी ने कहा था कि जो खेलेगा वही खिलेगा। खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेल स्पर्धा या SAI के सेंटर स्थापित कर खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के अंदर भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मैदान, स्टेडियम और मिनी स्टेडियम बनाए गए। खेल को बढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए। हम विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन कराएंगे।

 

सीएम योगी ने विजेता टीमों को दी बधाई

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह प्रतियोगिता कई वर्षों से हो रही है। देशभर से प्रतिष्ठित 12 टीमों ने भाग लिया। यूपी ने देश को कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी दिया। जो कार्यक्रम आज देश और प्रदेश में चल रहे हैं वो खेल को बढ़ावा देगा, इससे अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने विजेता टीमों को बधाई भी दी।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?