Dark Mode
  • day 00 month 0000
Lucknow : सीएम योगी ने SGPGI के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, डॉक्टर्स से की बड़ी अपील

Lucknow : सीएम योगी ने SGPGI के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, डॉक्टर्स से की बड़ी अपील

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संजय गांधी पीजी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) का 41वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रहे। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी समारोह के दौरान मौजूद रहे।

 

संस्थान ने कोरोना काल में चलाया टेली आईसीयू

समारोह को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संबोधित भी किया। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि ये संस्थान देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में स्वास्थ्य का मानक तय करता है। कोरोना महामारी के दौरान 36 जनपदों में आईसीयू नहीं थे। ऐसे में संस्थान के निदेशक ने सुझाव दिया कि हम लोग टेली आईसीयू (Tele ICU) चला सकते हैं। उनकी सहायता से प्रदेश में वर्चुअल आईसीयू शुरू किया। इससे हजारों लोगों की जान को बचाने में मदद मिली।

 

दार्शनिक कथा सुनाकर दिया जीत का मंत्र

उन्होंने कहा कि देश का यह पहला संस्थान है, जिसे CSR से 500 करोड़ रुपए का सहयोग मिला है। वहीं समारोह में एक दार्शनिक की कहानी सुनाते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जीत की तैयारी इतने शालीनता के साथ करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि युवाओं को अपनी जीवन शैली सुधारने के लिए कहा।

 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में और चौकस की जाएगी कानून व्यवस्था, हर जिले की सीमा पर नाकेबंदी की तैयारी

 

सीएम योगी बोले- ब्रेन डेड वाले व्यक्तियों के अंगदान के लिए बढ़ाएं जागरूकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टरों को ब्रेन डेड व्यक्तियों के घरवालों को अंगदान (Organ Donation) के लिए जागरूक करना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों के शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। इसके चलते वह शरीर किसी के काम नहीं आ पाता है। अगर अंगदान हो जाए, तो एक ब्रेन डेड व्यक्ति से कई जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सकता है। सीएम योगी ने कहा कि इलाज से हटकर यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे डॉक्टर्स को निभाना चाहिए।

 

यहां सुनें सीएम योगी का पूरा भाषण...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?