Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ladli Behna Yojana : मकर संक्रांति से पहले सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दी सौगात

Ladli Behna Yojana : मकर संक्रांति से पहले सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दी सौगात

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनाओं के खातों में 1553 करोड़ रूपए ट्रांसफर (Ladli Behna Yojana Kist) कर दिए हैं। आज शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनाओं के खातों में इस साल की पहली और जनवरी महीने की किस्त ट्रांसफर कर दी। लाड़ली बहना योजना के तहत नए साल में पहली बार लाड़ली बहनों (Ladli Behna Scheme) के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

 

मकर संक्रांति से ठीक पहले लाड़ली बहनों को मिली किस्त की सौगात

वहीं ये दूसरी बार है जब लाड़ली बहना योजना की राशि लाड़ली बहनों के खातों में महीने की 10 तारीख के बाद ट्रांसफर किए गए हैं। दरअसल 2 दिन बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्यौहार है। इससे ठीक 2 दिन पहले आज यानी 12 जनवरी को मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने लाड़ली बहनाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर कर मकर संक्रांति का तोहफा दिया है।

 

नए साल पर किस्त की राशि बढ़ने की थी उम्मीद

हालांकि नए साल पर बहनों को सरकार से उम्मीद थी कि सरकार उन्हें नए साल के तोहफे के तौर पर लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि लाड़ली बहनों को इस मामले में निराशा हाथ लगी है। क्योंकि इस बार भी योजना के तहत 1250 रुपए की किस्त जारी की गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज इस योजना की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं योजना से लाभान्वित हो रही हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?