Dark Mode
  • day 00 month 0000
Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

करवा चौथ 2025 पर अपनाएं ये 7 आउटफिट्स, लुक बनेगा ग्लैमरस और ट्रेडिशनल

 

Karwa Chauth 2025 का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ आउटफिट में सज-धजकर चांद को अर्घ्य देती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि करवा चौथ पर क्या पहनें जिससे लुक ट्रेडिशनल भी लगे और स्टाइलिश भी। इस बार आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों के फैशन से इंस्पिरेशन लेकर अपनी करवा चौथ स्पेशल ड्रेस चुन सकती हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं करवा चौथ ड्रेस आइडिया, जिनसे आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा।

 

1. रेड आउटफिट – करवा चौथ की शान

 

Karwa Chauth 2025 पर अगर आप पहली बार व्रत रख रही हैं तो रेड आउटफिट सबसे बेस्ट है। अंकिता लोखंडे की तरह रेड बंधेज साड़ी या परिणीति चोपड़ा की तरह रेड एम्ब्रॉयडर्ड सूट आपके लिए परफेक्ट करवा चौथ आउटफिट रहेगा। लाल रंग करवा चौथ का ट्रेडिशनल कलर माना जाता है और यह आपके लुक को रॉयल टच देगा।

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

2. ग्रीन अटायर – एलीगेंट और रिच लुक

 

ग्रीन कलर हमेशा से शादी और फेस्टिव के लिए पसंदीदा रहा है। करवा चौथ ड्रेस आइडिया में आप अंकिता लोखंडे की तरह ग्रीन और रेड कॉम्बिनेशन की बनारसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन चूड़ियां और गोल्डन ज्वेलरी के साथ यह लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

3. यलो अटायर – वाइब्रेंट और पॉजिटिव

 

यलो कलर ब्राइटनेस और पॉजिटिविटी लाता है। इस करवा चौथ 2025 पर आप माधुरी दीक्षित की तरह यलो फ्रंट कट सूट या कलरफुल ब्लाउज के साथ यलो लहंगा पहन सकती हैं। यह आउटफिट डे पूजा और ईवनिंग दोनों टाइम पर परफेक्ट लगेगा।

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

4. पिंक आउटफिट – सिंपल और रॉयल

 

पिंक कलर हर फेस्टिवल पर बेहद खास लगता है। अगर आप पेस्टल शेड पसंद करती हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह पिंक ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहनें, वहीं रिच लुक के लिए अथिया शेट्टी की तरह हैवी बनारसी साड़ी आपके लिए बेस्ट करवा चौथ स्पेशल ड्रेस रहेगी।

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

5. ऑरेंज-रेड कॉम्बिनेशन – यूनिक और ट्रेंडी

 

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो चारू असोपा की तरह ऑरेंज और रेड कॉम्बिनेशन वाला बंधेज प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। यह कलर मिक्सिंग आपके करवा चौथ आउटफिट को और भी यूनिक बनाएगा।

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

6. गोल्डन और ग्लिटर आउटफिट – ट्रेडिशनल विद मॉडर्न टच

 

करवा चौथ की रात अगर आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो पूजा हेगड़े की तरह गोल्डन सिल्क साड़ी या कृति सेनन की तरह ग्लिटर साड़ी चुनें। यह आपके करवा चौथ 2025 फैशन को एक मॉडर्न टच देगा।

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

7. ऑरेंज अटायर – फेस्टिवल का डैशिंग टच

 

ऑरेंज कलर फेस्टिवल में अलग ही शाइन देता है। आप मालविका मोहनन की तरह वेलवेट एम्ब्रॉयडरी साड़ी या रश्मिका मंदाना की तरह ऑरेंज सूट ट्राई कर सकती हैं। यह आउटफिट पूजा और पारंपरिक लुक दोनों के लिए परफेक्ट रहेगा।

 

इस बार के Karwa Chauth 2025 पर अगर आप अपने लिए सही करवा चौथ आउटफिट चुन लेती हैं, तो यकीन मानिए आपका लुक इतना खास होगा कि पति और घरवाले भी कहेंगे – नजर न लगे!

 

Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर ट्राई करें ये 7 कलरफुल आउटफिट, पति कहेंगे- नजर न लगे

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?