
15 जून को मनाया जाएगा Kainchi Dham स्थापना दिवस, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु, प्रशासन ने की खास तैयारी
-
Shweta
- June 14, 2025
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम (Kainchi Dham) में 15 जून को 61वां स्थापना दिवस (Kainchi Dham Sthapna Diwas) बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा नीम करौली महाराज द्वारा स्थापित इस पवित्र स्थल पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 जून सुबह 8 बजे से 15 जून शाम 7 बजे तक भवाली-कैंची धाम मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। नैनीताल के एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस दौरान काठगोदाम-ज्योलीकोट से आने वाले वाहनों को भवाली-रामगढ़-नथुवाखान होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा। वहीं, हल्द्वानी से भीमताल की ओर आने वाले वाहनों को खुटानी-धानाचूली मार्ग से अल्मोड़ा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को क्वारब-रामगढ़ मार्ग से भवाली होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक वाहनों को ही छूट दी गई है।
कैंची धाम स्थापना दिवस (Kainchi Dham Sthapna Diwas) के मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध मालपुए का प्रसाद तीन दिनों तक वितरित किया जाएगा। एडीएम विवेक राय ने जानकारी दी कि हर वर्ष 15 जून को ही प्रसाद दिया जाता था, लेकिन इस बार 16 और 17 जून को भी यह प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलेगा, जिससे भीड़ का दबाव कम हो सके और सभी को प्रसाद मिल सके।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर में प्रवेश व्यवस्था को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है। मंदिर के मुख्य द्वार पर एसडीएम धारी और जिला पर्यटन अधिकारी को तैनात किया गया है। योजना के तहत जितने लोग मंदिर में प्रवेश करेंगे, उसी संख्या में लोगों के पीछे से बाहर निकलने के बाद ही अन्य श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
इस तरह की सख्त और सुनियोजित व्यवस्था के चलते इस बार Kainchi Dham में श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से स्थापना दिवस मना सकेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1826)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (295)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (760)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (555)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (440)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (140)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (335)
- वीडियो (1038)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..