Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिव्या खोसला ने 'जिगरा' पर दी तीथी प्रक्रिया, कहा-फर्जी हैं ‘जिगरा’ के कलेक्शन

दिव्या खोसला ने 'जिगरा' पर दी तीथी प्रक्रिया, कहा-फर्जी हैं ‘जिगरा’ के कलेक्शन

 

एक्ट्रेस-फिल्म प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में आलिया भट्‌ट की फिल्म 'जिगरा' के कलेक्शन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म की प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए इसे लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मेकर्स पर फिल्म का फेक कलेक्शन अनाउंस करने का अरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने आलिया भट्‌ट की फिल्म 'जिगरा' के कलेक्शन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक खाली थिएटर की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि आलिया ने खुद टिकट खरीदे और उसके बाद फर्जी कलेक्शन का ऐलान कर दिया। इस टिप्पणी के जरिए उन्होंने फिल्म के असली प्रदर्शन पर सवाल उठाया।

 

दिव्या ने खाली सिनेमा हॉल की तस्वीर शेयर कर कहा कि वो जिगरा देखने सिटी मॉल गई थी पर सभी जगह थिएटर्स खाली थे। शनिवार को दिव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। यह तस्वीर मुंबई के सिटी मॉल पीवीआर में हुए फिल्म ‘जिगरा’ के शो की है। इसे शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, ‘थिएटर पूरी तरह खाली था। बल्कि हर जगह सभी थिएटर्स खाली थे। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है। उन्होंने खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिए। मैं हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है? सच कभी झूठ नहीं बोलता। हैप्पी दशहरा।’

 

करण जौहर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
दिव्या खोसला कुमार के पोस्ट के बाद, करण जौहर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है करण जौहर का ये क्रिप्टिक पोस्ट दिव्या खोसला के पोस्ट का जवाब है। करण जौहर ने पोस्ट में लिखा है- मूर्खों को समझने के लिए चुप्पी सबसे बेहतरीन स्पीच है। हालांकि, करण ने कहीं भी पोस्ट में दिव्या खोसला से जुड़ा कुछ भी मेंशन नहीं किया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग देख कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये पोस्ट दिव्या के पोस्ट का रिप्लाय है।

 

दिव्या ने लगाया कहानी चोरी का आरोप
इससे पहले दिव्या की टीम ने आलिया पर उनकी फिल्म ‘सावी’ की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एक नोट शेयर किया था। इसमें कहा गया था कि 'जिगरा' उनकी फिल्म 'सावी' की कहानी पर बेस्ड है। आलिया ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुराई और फिर डायरेक्टर वासन बाला के साथ मिलकर उसमें बदलाव करके ‘जिगरा’ नाम से रिलीज कर दिया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?