
मां श्रीदेवी की यादों में खोई जाह्नवी कपूर, ब्लू साड़ी में पहुंचीं ‘होमबाउंड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग – देखें खूबसूरत तस्वीरें
-
Anjali
- September 23, 2025
जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी की साड़ी में रेड कार्पेट पर छाई, होमबाउंड स्क्रीनिंग बनी यादगार
बॉलीवुड की लालित्य और ग्लैमर की दुनिया में एक बार फिर जाह्नवी कपूर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 22 सितंबर की शाम, फिल्म ‘होमबाउंड’ स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस ने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की नेवी ब्लू और गोल्डन कढ़ाई वाली साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर कदम रखा। फैंस और मीडिया ने जैसे ही जाह्नवी कपूर को देखा, सबकी नजरें बस उसी पर टिक गईं। इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं किया बल्कि मां श्रीदेवी को याद करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया।
मां श्रीदेवी की साड़ी में जाह्नवी कपूर का रॉयल लुक
फिल्मी पर्दे की जादुई अदाकारा श्रीदेवी की यादों में खोई जाह्नवी कपूर, अपने ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ये वही साड़ी है, जो 8 साल पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के रिसेप्शन पर श्रीदेवी ने पहनी थी। जाह्नवी कपूर ने इसे ब्लैक वेलवेट ब्लाउज, स्टेटमेंट झुमके, चोकर नेकलेस और स्लिक बन के साथ पेयर किया। इस लुक ने उन्हें रेड कार्पेट पर पूरी तरह रॉयल और स्टाइलिश दिखाया।
फैंस और बॉलीवुड मीडिया ने इस मौके पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा, “श्रीदेवी जी की याद आ गई,” और “जाह्नवी कपूर अपनी मां की विरासत आगे बढ़ा रही हैं।”

होमबाउंड स्पेशल स्क्रीनिंग का बॉलीवुड ग्लैमर
फिल्म ‘होमबाउंड’ स्पेशल स्क्रीनिंग में सिर्फ जाह्नवी कपूर ही नहीं, बल्कि ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और कई और बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे। लेकिन रेड कार्पेट पर सबसे ज्यादा लाइमलाइट जाह्नवी कपूर के नाम रही। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के माता-पिता के साथ भी फोटोशूट कराया, जो दर्शाता है कि जाह्नवी कपूर सिर्फ फिल्मी स्टार नहीं बल्कि एक संस्कारी और संवेदनशील बेटी भी हैं।

होमबाउंड की फिल्म और ऑस्कर 2026 की तैयारी
फिल्म ‘होमबाउंड’ के बारे में जानें तो यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है। फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है और इसे भारत की ओर से 98वें अकादमी अवार्ड्स (ऑस्कर 2026) में आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है। इससे पहले फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में दिखाया गया था, जहां पूरी टीम को स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
फिल्म 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस स्पेशल स्क्रीनिंग ने न सिर्फ फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को याद कर सभी फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर दी।

बॉलीवुड फैशन और यादों की मिसाल
जाह्नवी कपूर ने इस मौके पर दिखा दिया कि कैसे बॉलीवुड फैशन और परिवार की यादें एक साथ जुड़ सकती हैं। रेड कार्पेट पर उनका यह लुक स्टाइलिश, रॉयल और इमोशनल था। फैंस ने उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया और सोशल मीडिया पर उनकी मां श्रीदेवी की याद ताजा कर दी।
जाह्नवी कपूर की यह स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ फिल्म प्रमोशन का मौका नहीं था, बल्कि मां श्रीदेवी को याद करने और उनके स्टाइल को आगे बढ़ाने का शानदार उदाहरण भी था। होमबाउंड स्पेशल स्क्रीनिंग, जाह्नवी कपूर का ट्रेडिशनल लुक और बॉलीवुड फैशन का कॉम्बिनेशन सबके लिए यादगार बन गया।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..