Dark Mode
  • day 00 month 0000
IPL के दो महामुकाबले: RCB vs PBKS और CSK vs MI

IPL के दो महामुकाबले: RCB vs PBKS और CSK vs MI

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru)  के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। आरसीबी (RCB)  में एक बदलाव हुआ है, जहां लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को बाहर किया गया है और उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। वहीं, पंजाब किंग्स बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले में उतरेगी। पंजाब किंग्स की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल (Points Table) में पहला स्थान हासिल करने पर हैं। वर्तमान में पंजाब तीसरे स्थान पर है और अगर वे यह मैच जीतते हैं तो उन्हें शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है। दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप-4 में वापसी करना चाहेगी। बेंगलुरु इस सीजन में लगातार संघर्ष करती दिखी है, लेकिन वह भी इस मुकाबले में अपनी स्थिति सुधारने की पूरी कोशिश करेगी। अब बात करते हैं दूसरे मैच की, जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)  के बीच 38वां मैच होगा। यह मुकाबला रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhde Stadium) में होगा, जहां दोनों टीमें जीत की लय बनाए रखना चाहेंगी। मुंबई को 7 मैचों में 3 जीत मिली हैं, जबकि चेन्नई को इतने ही मैचों में 2 जीत मिली हैं। हालांकि दोनों टीमें पिछले मैच में जीतने में सफल रही हैं, जिससे इस मैच में काफी रोमांच की उम्मीद है। मुंबई और चेन्नई के लिए यह मुकाबला उनके सीजन की दिशा तय कर सकता है। दोनों ही मैचों में टीमों के लिए यह मौका अहम है, क्योंकि ये उनके आईपीएल 2025 के सफर को प्रभावित कर सकते हैं।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?