
IPL 2025: बारिश ने बढ़ाया रोमांच, पंजाब ने RCB को हराया
-
Chhavi
- April 19, 2025
IPL 2025: कल चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया मुकाबला बहुत इंटरेस्टिंग और रोमांचक था, जहां मैच शुरू होने से पहले बारिश ने मैच रोक दिया। बारिश के कारण मैच बड़ी देर से शुरू हुआ, इतनी देर बारिश होने के चलते मैच न होने की संभावना पूरी थी, लेकिन फैंस चाह रहे थे कि वे अपनी पसंदीदा टीम (Favourite Team) का मैच देख सकें। इसीलिए मैच बारिश खत्म होने के बाद 9:30 बजे शुरू हुआ, जहां कम समय होने के चलते 14-14 ओवर्स का मैच करवाने का फैसला लिया गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कुल मिलाकर उनके लिए सही साबित हुआ। बेंगलुरु की टीम ने 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी, जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की तरफ से नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्कों की मदद से टीम को जीत तक पहुंचाया। वहीं RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshawar Kumar) ने 2 विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, जहां उसने मात्र 32 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। 50 रन के स्कोर पर पंजाब के भी 4 विकेट हो गए थे, फिर उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर पविलियन लौट गए। फिर नेहाल वढेरा ने पंजाब को जीत की राह तक पहुंचाया। यह मैच जीतने के बाद पंजाब पॉइंट्स टेबल (Points Table) पर 10 पॉइंट्स लेकर 2 पोजीशन पर है, वहीं RCB 4 पोजीशन पर है।
For more articles visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..