Dark Mode
  • day 00 month 0000
IPL 2025 पर मंडरा रहा मैच फिक्सिंग का खतरा

IPL 2025 पर मंडरा रहा मैच फिक्सिंग का खतरा

क्या IPL 2025 फिर फिक्सिंग के जाल में फँसने वाला है?

IPL 2025 का रोमांच पूरे देश में छाया हुआ है, लेकिन इस बार क्रिकेट के साथ एक और डरावनी चर्चा हो रही है—क्या इस बार भी फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है? BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने एक चेतावनी जारी की है कि हैदराबाद का एक कथित बिजनेसमैन खिलाड़ियों और कमेंटेटरों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। ये व्यक्ति खुद को फैन बताकर खिलाड़ियों के करीब पहुंच रहा है, उन्हें महंगे गिफ्ट्स और जूलरी तक देने की कोशिश कर रहा है। IPL 2025 के इस सीजन में ये चेतावनी क्रिकेट प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर रही है।

खिलाड़ियों के परिवार तक पहुंचने की साजिश?

रिपोर्ट्स के अनुसार यह बिजनेसमैन न सिर्फ खिलाड़ियों से, बल्कि उनके परिवार वालों और विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों तक से संपर्क कर रहा है। IPL 2025 में जब हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर फोकस कर रहा है, तब ऐसे संपर्क उनका ध्यान भटका सकते हैं। ACSU का कहना है कि तकनीक का इस्तेमाल करके फिक्सिंग का तरीका बदल गया है। अब सोशल मीडिया, फेक प्रोफाइल्स और सीक्रेट मैसेजिंग के जरिए धीरे-धीरे खिलाड़ियों को जाल में फंसाया जा रहा है। इससे IPL 2025 की साख और खिलाड़ियों की सुरक्षा दोनों पर सवाल उठ रहे हैं।

पहले भी विवादों में रहा है IPL

यह पहली बार नहीं है जब IPL पर फिक्सिंग का खतरा मंडराया है। IPL 2025 से पहले भी साल 2015 में दो बड़ी टीमें—चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स—को दो साल के लिए बैन किया गया था। कई खिलाड़ियों को जेल जाना पड़ा था और कुछ का करियर खत्म हो गया था। अब जब IPL 2025 चल रहा है, तो यही डर दोबारा लौट आया है। सवाल ये है कि क्या BCCI की चेतावनी से कोई फर्क पड़ेगा या फिर वही पुरानी कहानी दोहराई जाएगी? 

फैंस और खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा

IPL 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, करोड़ों लोगों की उम्मीदों का नाम है। ऐसे में इसकी साख को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। BCCI ने सभी टीमों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई अनजान व्यक्ति संपर्क करे तो तुरंत जानकारी दें। लेकिन सिर्फ बोर्ड नहीं, बल्कि खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कि फैंस को भी सतर्क रहना होगा। क्योंकि IPL 2025 को सिर्फ चौके-छक्कों से नहीं, बल्कि फिक्सिंग के साए से भी लड़ाई लड़नी है। अगर आज हम नहीं जागे, तो IPL 2025 का नाम आने वाले समय में सिर्फ विवादों से जुड़ा रह जाएगा। 

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?