
बिहार में सिस्टम की बेइज्जती: पिता 'मोबाइल', मां 'बैटरी', फोन के नाम पर आवेदन
-
Manjushree
- July 30, 2025
बिहार सिस्टम (Bihar system) की बेइज्जती करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है। सरकारी प्रमाण पत्रों में लगातार हो रही गड़बड़ियों के बीच अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने फोन के नाम पर आवेदन किया है। खास बात ये रही कि आवेदन में पिता का नाम ‘मोबाइल’ और मां का नाम ‘बैटरी’ लिखा गया है। ये मामला अब बिहार प्रशासन विवाद का विषय बन चुका है।
फर्जी नामों से भरे जा रहे हैं आवेदन
बिहार में इस समय अजीबो-गरीब नामों से आवेदन भरने का सिलसिला चल रहा है। पहले डॉग बाबू (Dog Babu) और सोनालिका ट्रैक्टर(Sonalika Tractor) जैसे नाम सामने आए थे और अब पिता मोबाइल मां बैटरी और खुद का नाम एयरफोन लिखकर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया। ऐसे मामलों से सिस्टम की बेइज्जती बिहार में बार-बार उजागर हो रही है।
योजनाओं का फायदा उठाने के लिए फर्जीवाड़ा
सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के चक्कर में कुछ लोग गलत जानकारी दे रहे हैं। बिहार में फर्जी आवेदन की संख्या बढ़ती जा रही है, जहां फर्जी दस्तावेज पेश कर लोग सुविधा पाना चाहते हैं। कई बार स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से ये आवेदन पास भी हो जाते हैं। इससे साफ है कि बिहार आवेदन विवाद अब और गंभीर रूप ले चुका है।
प्रशासन ने दिए कार्रवाई के आदेश
बिहार प्रशासन विवाद के बीच जिला अधिकारियों (District officials) ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि बिहार सिस्टम की बेइज्जती को रोकने के लिए ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अब बिहार आवेदन विवाद में फर्जी आवेदन करने वालों पर कार्रवाई तय है, जिससे सिस्टम की साख को बचाया जा सके।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. बिहार में पिता का नाम मोबाइल कैसे दर्ज हो गया?
Ans. यह एक फर्जी आवेदन था, जिसे जांच के बाद पकड़ा गया है। इसमें व्यक्ति ने जानबूझकर गलत जानकारी दी थी।
Q2. मां के नाम बैटरी होने का मामला क्या है?
Ans. आवेदन में मां के नाम की जगह 'बैटरी' लिखा गया था, जो कि सिस्टम में दर्ज हो गया, इससे पिता मोबाइल मां बैटरी जैसे अजीब नाम सामने आए।
Q3. फोन के नाम पर आवेदन कैसे हुआ?
Ans. आवेदनकर्ता ने खुद का नाम 'एयरफोन' लिखा और उसी आधार पर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया।
Q4. बिहार सिस्टम की ये बेइज्जती कैसे सामने आई?
Ans. जैसे ही आवेदन जांच में गया, अधिकारियों को गड़बड़ी दिखी। तब जाकर फोन के नाम पर आवेदन वाली यह खबर सामने आई और मामला सुर्खियों में आया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1827)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (295)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (761)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (555)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (440)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (140)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (335)
- वीडियो (1038)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..