
Bihar Elections 2025: ओवैसी गठबंधन पर RJD का सख्त रुख, JDU ने भी कसा तंज
-
Shweta
- September 12, 2025
बिहार की राजनीति में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा Bihar Elections 2025 और संभावित गठबंधन की हो रही है। खासकर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम द्वारा आरजेडी को दिए गए प्रस्ताव ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। लेकिन आरजेडी ने साफ कर दिया है कि वह इस गठबंधन के मूड में नहीं है।
ओवैसी का गठबंधन प्रस्ताव और आरजेडी की नाराजगी
पिछले दिनों एआईएमआईएम के नेताओं ने पटना में राबड़ी आवास के बाहर मार्च किया और ढोल-नगाड़ों के साथ ओवैसी का गठबंधन प्रस्ताव रखने पहुंचे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम एआईएमआईएम की ओर से बड़ा राजनीतिक संदेश माना गया। लेकिन आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि "एआईएमआईएम जज्बाती नारों और परसेप्शन की राजनीति करती है। अगर कोई समझौता करना चाहता है तो ढोल पीटकर नहीं किया जाता। आपने ढोल बजाकर अपनी पोल खोल दी।" यह बयान साफ इशारा करता है कि RJD vs AIMIM की लड़ाई और गहराने वाली है। साथ ही, यह भी संकेत है कि महागठबंधन में एआईएमआईएम की जगह बनना मुश्किल है।
AIMIM गठबंधन विवाद ने गरमाई राजनीति
राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पूरा मामला अब AIMIM गठबंधन विवाद का रूप ले चुका है। आरजेडी का मानना है कि मुसलमानों का वोट बैंक उनके साथ ही सुरक्षित है और एआईएमआईएम के पास न तो मजबूत संगठन है और न ही जमीनी पकड़। एजाज अहमद ने कहा कि "बिहार का मुसलमान आरजेडी और लालू-तेजस्वी के साथ है। क्योंकि चाहे कैसी भी परिस्थिति रही हो, उन्होंने कभी बीजेपी के साथ समझौता नहीं किया।"
इस बयान से यह साफ हो गया कि ओवैसी का गठबंधन प्रस्ताव आरजेडी को स्वीकार्य नहीं है। महागठबंधन के कई नेता पहले से ही ओवैसी को बीजेपी की "B टीम" बताते रहे हैं। ऐसे में RJD vs AIMIM की राजनीतिक तनातनी अब चुनावी मुद्दा बन चुकी है।
JDU का पलटवार
इस बीच, जेडीयू ने भी इस विवाद पर टिप्पणी की है। प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन आरजेडी मुस्लिम वोटों पर किसी और का दखल नहीं चाहती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "लालू-तेजस्वी को मुस्लिमों का अलग प्रतिनिधित्व मंजूर नहीं है।"जेडीयू का यह बयान स्पष्ट करता है कि AIMIM गठबंधन विवाद का फायदा एनडीए उठाना चाहती है। निषाद ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से सत्ता में वापसी करेगा।
ओवैसी और मुस्लिम वोट बैंक
2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए। इसके बावजूद ओवैसी का प्रभाव मुस्लिम इलाकों में देखा गया। मुस्लिम आबादी करीब 18% है, जो परंपरागत रूप से आरजेडी की मजबूती मानी जाती है।
अगर इस बार भी एआईएमआईएम अलग चुनाव लड़ी तो Bihar Elections 2025 में मुस्लिम वोटों का बंटवारा होगा, जिससे महागठबंधन को नुकसान और एनडीए को सीधा फायदा मिल सकता है। यही वजह है कि RJD vs AIMIM की खींचतान चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बन गई है।
स्पष्ट है कि ओवैसी का गठबंधन प्रस्ताव आरजेडी ने ठुकरा दिया है। अब देखना यह होगा कि AIMIM गठबंधन विवाद आगे क्या नया मोड़ लेता है। फिलहाल इतना तय है कि Bihar Elections 2025 में मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति निर्णायक भूमिका निभाने वाली है।
यह भी पढ़ें - येलो बुक प्रोटोकॉल न मानने पर राहुल गांधी, क्या CRPF दर्ज कर सकती है केस?
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. बिहार चुनाव 2025 में एआईएमआईएम ने आरजेडी को क्या प्रस्ताव दिया?
Ans. एआईएमआईएम ने आरजेडी को गठबंधन का प्रस्ताव दिया और महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।
Q2. आरजेडी ने ओवैसी के गठबंधन प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एआईएमआईएम सिर्फ नारों और जज्बाती राजनीति पर आधारित है, इसलिए गठबंधन संभव नहीं है।
Q3. जेडीयू ने इस विवाद पर क्या बयान दिया?
Ans. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यह महागठबंधन का आंतरिक मामला है, लेकिन लालू-तेजस्वी मुस्लिम प्रतिनिधित्व साझा नहीं करना चाहते।
Q4. 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम का प्रदर्शन कैसा रहा था?
Ans. 2020 में एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।
Q5. अगर एआईएमआईएम अलग चुनाव लड़े तो किसे फायदा होगा?
Ans. अगर एआईएमआईएम अलग लड़ेगी तो मुस्लिम वोट बंट सकते हैं, जिससे महागठबंधन को नुकसान और एनडीए को फायदा हो सकता है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2116)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (346)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (872)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (646)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (495)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (227)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (189)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (6)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..