Dark Mode
  • day 00 month 0000
बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव, बिहार बंद में भी भाड़े के लोग बुला लेते

बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव, बिहार बंद में भी भाड़े के लोग बुला लेते

बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2025) नवंबर होने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां के अपमान मामले को लेकर NDA ने 4 सितंबर गुरुवार को बिहार बंद किया था। शुक्रवार को विपक्ष का बिहार बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी की रैली तरह बिहार बंद में भी भाड़े के लोग बुला लेने चाहिए थे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने NDA के बिहार बंद को पूरी तरह से असफल बताया है। बिहार बंद के कई वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसे तेजस्वी यादव ने शेयर किया है।

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वाह मोदी जी वाह! काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते. जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते है ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देते। बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव और कहा,  विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने कल बिहार में दुनिया भर की गुंडागर्दी की।"

 

आगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार बंद को लेकर लिखा, "भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी ये नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए! धिक्कार है!"

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिडिया पर भी हमला बोलते हुए लिखा -बीजेपी की गुंडई पर गोदी मीडिया को सांप सूंघ गया। बेचारों ने इस पर कोई डिबेट नहीं की। विपक्ष के बंद में कोई छींक भी देता तो इनके स्टूडियो में जातिवादी तूफान आ जाता, इनकी पत्रकारिता पर मोर नाचता लेकिन बेचारे बीजेपी की विफलता से सदमें में है।

 

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, जैसे उनकी रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव दिया जाता है, उसी तरह बिहार बंद के लिए भी पुलिस को बोल देना चाहिए था। वे ही ट्रैफिक रुकवा देते। तेजस्वी ने कहा, "गुजरात के रहने वाले मोदी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद में आम बिहारियों को परेशान करने का मस्ती भरा निर्णय ले लिया।" शायद अभी उन्हें बढ़िया स्क्रिप्ट के साथ और अधिक टेसू बहाने होंगे।

 

वहीं, NDA के बिहार बंद पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने भी एक कार्टून के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फ़ॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा!’

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?