
भारतीय अमेरिकी संस्थापक पर हमला, मस्तिष्क में गंभीर चोट; सह-संस्थापक ने स्टार्टअप छोड़ा
-
Chhavi
- September 29, 2025
भारतीय अमेरिकी संस्थापक पर क्रूर हमला
अमेरिका के सिलिकॉन वैली में स्थित स्टार्टअप Ego के भारतीय अमेरिकी संस्थापक विष्णु हरी (Vishnu Hari) पर जनवरी में एक भयंकर हमला हुआ, जिसने पूरे टेक समुदाय को हिला कर रख दिया। विष्णु हरी को अचानक पीछे से एक व्यक्ति ने धातु की पाइप से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें ICU में दो हफ्ते रखा, जहाँ उन्होंने ट्रॉमाटिक ब्रेन इंजरी से उबरने का लंबा और मुश्किल इलाज झेला। इस हमले के कारण विष्णु हरी का दायाँ आंख आंशिक रूप से अंधा हो गया और बाएँ कान की सुनाई भी कमजोर हो गई। हरी ने खुलासा किया कि हमला पूरी तरह अकारण और बेतुका था, न तो उनका फोन या वॉलेट छीनने की कोशिश हुई और न ही हमला करने वाले ने कोई स्पष्ट कारण बताया। हमले के बाद विष्णु हरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने हमले की याद नहीं रखी और यह घटना उनके जीवन और स्टार्टअप की सुरक्षा के लिए गंभीर चेतावनी साबित हुई।
सह-संस्थापक का इस्तीफा और स्टार्टअप ड्रामा
करीब आठ महीने बाद Ego की सह-संस्थापक पेगी वांग (Peggy Wang) ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे अपनी नई स्टार्टअप शुरू कर रही हैं, जो पहले ही Y Combinator के स्टार्टअप एक्सेलेरेटर में स्वीकार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का कारण भविष्य को लेकर अलग दृष्टिकोण और विचारधारा थी, लेकिन उन्होंने विष्णु हरी और टीम पर भरोसा जताया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। हालांकि, इस घोषणा के बाद इंटरनेट पर उनके खिलाफ चर्चा और आलोचना शुरू हो गई, क्योंकि लोग उन्हें छोड़कर जाने के लिए जिम्मेदार मान रहे थे, जबकि उनका साथी संस्थापक गंभीर रूप से घायल था। इस घटना ने स्टार्टअप जगत में एक ड्रामा और विवाद पैदा कर दिया और लोगों ने अमेरिका में भारतीय फाउंडर की सुरक्षा और सह-संस्थापकों के निर्णय पर सवाल उठाए।
इस पूरे मामले ने यह साफ कर दिया है कि सिलिकॉन वैली में भी स्टार्टअप्स के साथ सुरक्षा और विश्वास सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है। विष्णु हरी का हमला और पेगी वांग का इस्तीफा दोनों ही घटनाएँ दर्शाती हैं कि किसी भी स्टार्टअप में सफलता सिर्फ तकनीकी नवाचार पर नहीं बल्कि टीमवर्क, भरोसे और सुरक्षा पर भी निर्भर करती है। इस घटना से सीख मिलती है कि संस्थापक चाहे कितना ही सक्षम क्यों न हो, उनके लिए सुरक्षा और सहयोग दोनों अत्यंत आवश्यक हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..