Dark Mode
  • day 00 month 0000
ICICI Bank ने घटाया मिनिमम बैलेंस, ग्राहकों को बड़ी राहत

ICICI Bank ने घटाया मिनिमम बैलेंस, ग्राहकों को बड़ी राहत

प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज बैंक ICICI Bank ने बुधवार को सेविंग अकाउंट नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पहले आईसीआईसीआई बैंक मिनिमम बैलेंस मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में ₹50,000 रखा गया था, लेकिन अब ICICI Bank नया नियम लागू करते हुए इसे घटाकर सिर्फ ₹15,000 कर दिया गया है। बैंक के मुताबिक, यह कदम ICICI Bank ग्राहकों को राहत देने के लिए उठाया गया है। इस बदलाव के बाद अब ग्राहकों को पहले से तीन गुना कम बैलेंस रखना होगा।

 

आईसीआईसीआई बैंक मिनिमम बैलेंस में यह कमी उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो पहली बार ICICI सेविंग अकाउंट नियम के तहत खाता खोल रहे हैं या कम इनकम पर बैंकिंग करते हैं। हालांकि, अगर कोई ग्राहक अपने खाते में तय बैलेंस नहीं रखता है तो आईसीआईसीआई बैंक चार्जेज के तहत 6% या ₹500 (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाएगा।

 

नई दरों के मुताबिक, मेट्रो/शहरी क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस ₹15,000, अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ₹7,500 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹2,500 होगा। पहले यह क्रमशः ₹50,000, ₹25,000 और ₹10,000 कर दिया गया था, लेकिन ग्राहकों के विरोध के बाद बैंक बैलेंस में बदलाव किया गया। हालांकि, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में पिछले नियम की तुलना में अभी भी 50% बढ़ोतरी की गई है।

 

ICICI Bank अकाउंट मेंटेनेंस का यह नया नियम सैलरी अकाउंट, वरिष्ठ नागरिकों/पेंशनभोगियों, प्रधानमंत्री जनधन योजना, दिव्यांगजनों के खाते और 31 जुलाई 2025 से पहले खुले सेविंग अकाउंट पर लागू नहीं होगा। इससे पहले 1 अगस्त से बैंक ने नए अकाउंट के लिए बैलेंस लिमिट बढ़ा दी थी, लेकिन ग्राहकों के भारी विरोध के बाद अब बैंकिंग नियम अपडेट किया गया है।

 

वहीं, सरकारी बैंकों जैसे SBI, PNB, केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने बैंक मिनिमम बैलेंस 2025 में बदलाव करते हुए पेनाल्टी को या तो खत्म कर दिया है या कम कर दिया है। लेकिन ICICI Bank ने कहा है कि उनका कदम ग्राहकों की सुविधा और फीडबैक को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

 

MAB का मतलब है (Minimum Average Balance) यानी न्यूनतम औसत बैलेंस।इसका मतलब है कि बैंक आपके सेविंग अकाउंट में एक महीने (या तिमाही, बैंक के नियमों के हिसाब से) के दौरान औसतन तय की गई न्यूनतम राशि देखता है। यह ज़रूरी नहीं कि आपके खाते में हर दिन उतना पैसा हो, लेकिन पूरे महीने का औसत उस तय सीमा से कम नहीं होना चाहिए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 Frequently Asked Questions

 

Q1. ICICI Bank ने मिनिमम बैलेंस कितना घटाया है?
Ans. मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में ₹50,000 से घटाकर ₹15,000 कर दिया गया है।

 

Q2. नया मिनिमम बैलेंस नियम कब से लागू होगा?
Ans. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

 

Q3. किन अकाउंट टाइप्स पर यह नया नियम लागू है?
Ans. यह सिर्फ नए सेविंग अकाउंट पर लागू होगा, सैलरी, पेंशन, जनधन और विशेष खातों पर नहीं।

 

Q4. ICICI Bank में मिनिमम बैलेंस न रखने पर क्या चार्ज लगता है?
Ans. 6% या ₹500 (जो भी कम हो) का चार्ज लगता है।

 

Q5. क्या पुराने ग्राहकों को भी इस नियम का लाभ मिलेगा?
Ans. नहीं, यह सिर्फ 31 जुलाई 2025 के बाद खुले खातों पर लागू होगा।

 

Q6. मिनिमम बैलेंस घटाने से ग्राहकों को क्या फायदा होगा?
Ans. अब खाते में पहले के मुकाबले तीन गुना कम बैलेंस रखना होगा, जिससे बोझ कम होगा।

 

Q7. क्या अन्य बैंक भी ऐसा नियम लागू कर रहे हैं?
Ans. सरकारी बैंक पेनाल्टी खत्म या कम कर रहे हैं, लेकिन निजी बैंकों में यह बदलाव कम देखने को मिलते हैं।

 

Q8. ICICI Bank में नया सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
Ans. ग्राहक ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच में जाकर नया खाता खोल सकते हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?