Dark Mode
  • day 00 month 0000
ICC Champions Trophy 2025 फुल Schedule हुआ जारी

ICC Champions Trophy 2025 फुल Schedule हुआ जारी

BCCI और PCBके हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद आईसीसी ने आज ICC Champions Trophy 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में खेलेंगे। भारत अपने तीनों ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा जबकि एक सेमीफाइनल भी यहीं होगा।


टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को होगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और ये मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। रावलपिंडी, लाहौर और कराची पाकिस्तान के तीन स्थल होंगे जहां टूर्नामेंट खेला जाएगा। पाकिस्तान के तीनों स्थलों पर तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे, जिसमें लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा।

 

Champions Trophy 2025 का फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला दुबई में होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान ग्रुप-ए टूर्नामेंट के पहले मैच में 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। दुबई चरण अगले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से शुरू होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?