
ऐसा पीएम नहीं देखा! – खड़गे ने गिनाईं मोदी की 33 गलतियां
-
Chhavi
- June 11, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि 11 साल में नरेंद्र मोदी ने 33 बड़ी गलतियां की हैं, लेकिन कभी किसी को माफ़ी नहीं दी। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खड़गे ने कहा, “मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक अनुभव में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो, लोगों को फंसाता हो, युवाओं को धोखा देता हो और फिर गलती मानने को भी तैयार न हो। ”खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी 33 ग़लतियों की कोई जवाबदेही नहीं ली गई। उन्होंने खासतौर पर नोटबंदी, बेरोज़गारी और किसानों को एमएसपी देने जैसे वादों को लेकर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। खड़गे बोले, “नरेंद्र मोदी ने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने झूठ बोला है या कोई गलती की है। न कभी माफ़ी मांगी, न कभी सफाई दी। बस लगातार लोगों को गुमराह करते रहे।”
ये भी पढ़े : EU से जयशंकर का संदेश – भारत चीन से ज्यादा भरोसेमंद है
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी हर मंच से वादे तो करते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और होती है। “हर बात पर झूठ बोलना, संसद में सवालों के जवाब से बचना और अपनी ग़लतियों को छिपाना, यही अब नरेंद्र मोदी की पहचान बन गई है,” खड़गे ने कहा। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता। बेंगलुरु में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना को लेकर भी बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए खड़गे ने पूछा, “क्या कुंभ मेले की भगदड़ में किसी ने इस्तीफा दिया था? क्या कोरोना के दौरान लाशें बहती रहीं, तब किसी ने जवाब दिया?” उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की घटना एक दुखद हादसा थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए तुरंत माफ़ी मांगी। जबकि बीजेपी जब सत्ता में होती है, तो जिम्मेदारी लेने से बचती है।
इस पूरे बयान में खड़गे ने साफ कर दिया कि कांग्रेस अब मोदी सरकार की नाकामी पर चुप नहीं बैठेगी। उनका ये बयान ऐसे वक्त आया है जब नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है और सरकार के 11 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे का ये तीखा हमला मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अब देखना है कि बीजेपी इसका क्या जवाब देती है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1684)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (708)
- खेल (344)
- धर्म - कर्म (526)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (409)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (213)
- महाराष्ट्र (132)
- बिहार (110)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (86)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (313)
- वीडियो (1025)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..