
Aaj ka Rashifal, 23 January 2025 : कैसा बीतेगा 23 जनवरी का दिन, जानने के लिए पढ़े आज का राशिफल
-
Renuka
- January 23, 2025
Aaj ka Rashifal, 23 January 2025 : आज 23 जनवरी 2025, गुरुवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आप किसी काम के सिलसिले में कहीं बाहर जा सकते हैं। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है और साथ ही पारिवारिक समस्या या फिर से सिर उठाएंगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगी। विद्यार्थी यदि किसी नये कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो वह उन्हें आसानी से मिल जाएगी, आपके ऊपर यदि कुछ कर्जो था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है और बिजनेस कर रहे लोगो को अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के लिए आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। राजनीति में आप सोच समझकर कदम बढ़ाएं। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, आपकी दीर्घकालिन योजनाओ को गति मिलेगी।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं आप महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने के लिए अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं और आपको संतान के करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपका भविष्य पहले से बेहतर रहेगा. माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ खास रहने वाला है। आपको कोई अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है, आप अपने घर के जरूरी कामों को भी आज पूरा करने के पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का रिश्ता साथी के साथ बेहतर रहेगा, आप अपनी संतान को लेकर कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आपके धन संबंधित मामले आसानी से सुलझेंगे।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतियों भरा रहने वाला है। आपको धैर्य साहस से काम लेने की आवश्यकता है, माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। पारिवारिक रिश्ते मजबूत रहेंगे, आपके निवेश संबंधी मामलों में पूरा ध्यान देना होगा। आपको कार्य क्षेत्र में कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, यदि आपके मन मे किसी बात को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को लिए आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी से कोई पुरानी बात शेयर ना करें और दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको किसी शारीरिक समस्या को छोटा नहीं समझना है, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती है। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करेंगे, तो वह उसके लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका धन यदि कहीं डूबा हुआ था, तो वह आपको मिल सकता है और ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपको पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपको टेंशन रहेगी, आप अपने बिजनेस पर थोड़ा कम ध्यान देंगे, जिससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में बॉस आपके कामों की प्रशंसा करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काम लंबे समय के लिए लटक सकते हैं। आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करने करना होगा। माताजी की सेहत में कोई समस्या खड़ी हो सकती है, जिस कारण आपको भाग दौड़ अधिक रहेगी, राजनीति से जुड़े लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिल सकता है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, कारोबार में अच्छा लाभ मिलने से खुशियां रहेगी। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को अच्छा प्रॉफिट मिलेगा और दोस्तों के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा। वहीं नौकरी में कार्यरत लोग यदि पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए सोच रहे थे, तो उसके लिए भी आसानी से समय निकाल सकेंगे। बता दें कि आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है और कुछ नहीं संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आप किसी अजनबी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, कार्य क्षेत्र में आप दिखावे के चक्कर में ना आए। वहीं मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अच्छा बेनिफिट मिलेगा इसी के साथ प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह लेनी होगी।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है, आपको अपनी आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। वहीं प्रेम जीवन जी रहे लोगों को उनके साथी सरप्राइज गिफ्ट देंगे और आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। किसी नए काम के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है, आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा, आपको कुछ मशीनरी की खरीदारी कर सकते हैं।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने जरूरी कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। साथ ही आप अपने कामों में कुछ बदलाव कर सकते हैं, परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से खुशियां भरपूर रहेंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..