
Aaj ka Rashifal, 11 February 2025 : इन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा मंगल , जानें कैसा रहेगा आज का दिन
-
Renuka
- February 11, 2025
Aaj ka Rashifal, 11 February 2025 : आज 11 फरवरी 2025, मंगलवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।
मेष (Aries)
आज के दिन मेष राशि के जातकों को अपनी दिनचर्या पर पूरा ध्यान देना होगा। वहीं संतान के भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जो विद्यार्थी को पढ़ाई लिखाई में ढील दे रहे है, उनके लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, आज के दिन आपको यदि किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। वहीं आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल करेंगे, जिसके लिए आप कुछ धन भी उधार ले सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उलझनों से भरा रहने वाला है। आज के दिन आपको अपने स्वभाव में कड़वाहट को दूर करना होगा, आप कोई जोखिम भरा काम करने से बचे और आप अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें। वहीं परिवार में कोई वरिष्ठ सदस्य आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो, तो आपको उसमें तुरंत माफी मांगनी होगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए सुख-सुविधाएं बढ़ाने वाला रहेगा। आप दोस्तों के साथ कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, यदि आपको लंबे समय से कोई धन संबंधित समस्या चल रही है, तो वह भी दूर होगी। बता दें कि आपको बिजनेस में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए पिताजी से बातचीत करनी होगी, इसके अलावा मार्केटिंग का काम कर रहे लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, आपको कुछ घरेलू खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। वहीं पार्टनरशिप में आपने किसी बिजनेस की शुरुआत की थी, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी और आपको अपने कामों को समय से पूरा करने की आवश्यकता है। साथ ही आप किसी नए मकान के खरीदारी कर सकते हैं, यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप उतारने की कोशिश करेंगे।
सिंह (Leo)
आज के दिन सिंह राशि के जातकों की कुछ नयी कोशिशे रंग लाएगी और आपकी संतान की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। वहीं आपको आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, आपको काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा। इसके अलावा आप यदि किसी काम को लेकर ज्यादा सोच विचार करेंगे, तो वह आपके हाथ से निकल सकता है। आपको अपनी बिजनेस में तालमेल बनकर चलने की आवश्यकता है, तभी आप अपने कामों को आसानी से पूरा करेंगे।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है और आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में संबंधित हो सकते हैं। यदि आपको काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। वहीं आप अपनी टेंशनों को दूर करने के लिए योगा मेडिटेशन का सहारा लेवें। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन की अचानक खराबी के कारण समस्या बढ़ सकती हैं।
तुला (Libra)
आज के दिन तुला राशि के जातकों के आय के सोर्स बढ़ेंगे, आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। साथ ही आपके मन में किसी काम को लेकर यदि उलझन चल रही थी, तो वह दूर होंगी। वहीं आप कोई फैसला जल्दबाजी में ना लें, आपका कोई पुराना रोग उभर भर सकता है। साथ ही कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या बनेगा। वहीं पार्टनरशिप में किसी काम को करने से आपको अच्छी सफलता हासिल होगी, आप अपने घर के कामों में बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- जानिए क्या पॉवर छिपी है 'B'अक्षर वाले लोगों में, जानें इनके स्वभाव की खास बातें
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है, आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। वहीं परिवार में किसी सदस्य से किए वादे को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे और आपकी कुछ नहीं योजनाएं रंग लाएगी। साथ ही बिजनेस को आगे तक ले जाने की कोशिश करेंगी, वहीं किसी दुर रह रहे परिजन की आपको याद सता सकती हैं।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है और आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपको किसी से कोई महत्वपूर्ण फैसला अनुभवी अभिव्यक्तियों की राय से लेना बेहतर रहेगा और आपको किसी दूसरे नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपके परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे, जिससे आपको खुशी होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है और आप दिखावे के चक्कर में ना आए। आप यदि किसी प्रॉपर्टी को लेकर खरीदने की योजना बना रहे थे, तो आप आपको उसमें अपनी आखं व कान खुले रखने होंगे। साथ ही आपके मित्रों से आपकी कोई किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है, दूसरी ओर बिजनेस को लेकर आपके मन में यदि कोई आईडिया आए, तो आप उसे तुरंत आगे बढ़ाएं।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के व्यक्तियों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला रहेगा। वहीं आपकी संतान किसी परीक्षा को देने के लिए कहीं बाहर जा सकती हैं। आज के दिन आपका उधार दिया हुआ धन आपको मिलने की संभावना है, नौकरी पैसा जातकों को मन मुताबिक काम ना मिलने से थोड़ा मन परेशान रहेगा। वहीं आप कुछ जरूरी फैसले थोड़ा सोच समझ कर ले और किसी की कहा सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।
मीन (Pisces)
मीन राशि के लगों के लिए आज का दिन सोच-समझ कर कामों को करने वाला रहेगा। आप कुछ नई चीजों की खरीदारी करेंगे, लेकिन अपनी जेब को देखकर ही खर्च करे। साथ ही आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, आपके अंदर ऊर्जा अधिक रहने के कारण आप कामों को निपटने की कोशिश में लगे रहेंगे। इसके अलावा आपके और जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..