
Aaj ka Rashifal, 03 February 2025 : इन 3 राशि जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी
-
Renuka
- February 3, 2025
Aaj ka Rashifal, 03 February 2025 : आज 03 फरवरी 2025, सोमवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।
मेष (Aries)
आज के दिन मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी न होने से आपका मन परेशान रहेगा और आप किसी के बहकावे में जाकर को इन्वेस्टमेंट ना करें। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा, उनमें से कोई आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपको दिखावे में कोई फैसला लेने से बचना होगा और आप अपने खाने-पीने पर पूरा ध्यान दें, सेहत से जुड़े यदि कोई समस्या आपको परेशान कर रही है, तो आपको उसे भी दूर करने की कोशिश करनी होगी। आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना है, जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है, आज आप जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेवें, आपसे कामों में कोई गलती भी हो सकती है। वहीं संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी, आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण किसी से कोई ऐसी बात बोल सकते हैं, जो किसी को बुरी लगेगी। साथ ही आपका कोई पुराना मित्र आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन कर्क राशि के लोगों के लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है और अपनी कार्य क्षमता बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, पारिवारिक कलह आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। वहीं आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी और आप जिस काम को पकड़ेंगे उसे समय से पूरा करके देंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जो जातक नौकरी में कार्यरत है, उन्हें आज अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा। आप कोई जिम्मेदारी भरा काम पूरा करके देंगे, वहीं आपको धैर्य व संयम से काम करने की आवश्यकता है। आपको यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तब वह भी काफी हद तक दूर होगी। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिंताजनक रहने वाला है और आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, इसके अलावा पारिवारिक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें आपको दूर करने की आवश्यकता है। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो आप अवश्य करें।
तुला (Libra)
आज का दिन तुला राशि के जातकों की नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। आप किसी काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। यदि कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो वह भी दूर होगी। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी और पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़े- 'Z' नाम वाले लोग क्यों होते हैं सबसे अलग जानें इनकी पर्सनालिटी प्यार और करियर की खासियतें
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के काम यदि लंबे समय से रुके हुए थे, तो वह आज पूरे होंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और आपको चुटपट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही आपको यदि कोई पेट दर्द से संबंधित समस्या थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आज आपको शीघ्रगामी वाहनों का प्रयोग सावधानीपूर्वक उपयोग करना है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातक को के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है और काम के कुछ नए अफसर बढ़ेंगे। साथ ही आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपके गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और आप अपने भविष्य को बेहतर करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चा भरा रहने वाला है और आपकी आय के सोर्स भी बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आपको सेहत में चल रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा, परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। साथ ही कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए अपने कामों पर ध्यान देना होगा, क्योंकि वह आलस्य के चक्कर में अपने कामों को लेकर कोशिश करेंगे। परिवार में लड़ाई झगड़ा बढ़ेंगे, जो आपके लिए से दर्द बन सकते है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा और घर में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।
मीन (Pisces)
मीन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। यदि आप किसी काम को लेकर यात्रा पर जाएंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी और आपकी संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आपके मन में खुशी भरपूर रहेगी। आप किसी की मदद के लिए भी आगे आएंगे औरआपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। साथ ही आप शारीरिक कष्टों को लेकर यदि परेशान थे, तब वह भी दूर होते दिख रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..