Dark Mode
  • day 00 month 0000
गोलगप्पे में टॉयलेट क्लीनर से बढ़ाया जा रहा स्वाद, पैरों से गूंधा आटा, सामने आया वीडियो

गोलगप्पे में टॉयलेट क्लीनर से बढ़ाया जा रहा स्वाद, पैरों से गूंधा आटा, सामने आया वीडियो

Golgappa making case: गोलगप्पे (Golgappa) बनाने वाले व्यक्ति का सोशल मीडिया विडियो वायरल हो रहा हो। जिसमें वह पैरों से मैदा का आटा लगाता नजर आ रहा है। और वहीं स्वाद बढ़ाने के लिए टॉयलेट क्लीनर (Toilet cleaner) का उपयोग करने का दावा किया । यह एक चिंता का विषय है। वहीं जानकारी के मुताबिक यह विडियो झारखंड के गढ़वा जिले का बताया जा रहा है।

 

कहां की है यह घटना
जानकारी (information) के मुताबिक यह मामले झारखंड (Jharkhand) शहर के मझिआंव (Majhiaon) थाना क्षेत्र की है। जिसमें दो व्यक्ति मैदा के आटे को गूंधते दिख रहे हैं । जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो को देखकर पुलिस ने दोनों आरोपियो (accused) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं स्थानीय लोग (local people) आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। यह दोनों आरोपी गोलगप्पे की दुकान चलाते है। यह घटना न केवल अस्वच्छ है, बल्कि स्वास्थ्य (dangerous for health) के लिए भी खतरनाक है।

 

  

गोलगप्पे में टॉयलेट क्लीनर से बढ़ाया जा रहा स्वाद, पैरों से गूंधा आटा, सामने आया वीडियो

स्वास्थ्य पर गहरा असर

सभी गोलगप्पा (Golgappa) खाने के शौकीन लोगों से निवेदन है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे। इस प्रकार की घिनौनी हरकते स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती है। इस तरह की घटनाएं न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं बल्कि इससे उपभोक्ताओं का विश्वास भी टूटता है। गोलगप्पे और अन्य स्ट्रीट फूड्स की स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। यदि दुकानदार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता का ध्यान नहीं रखेंगे तो इसके परिणाम गंभीर होते है। जिसके लिए लोगों को अपने खाने-पीने के विकल्पों को लेकर सतर्क रहना चाहिए । यदि कभी आपको ऐसी घटनाओं की जानकारी मिल तो उसके बारें में तुरंत स्थानीय प्रशासन या खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (local administration or food safety officials) को देना भी आवश्यक है ताकि उचित कार्रवाई (action) की जा सके।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?