Dark Mode
  • day 00 month 0000
NIA  Report: दाऊद के मार्ग दर्शन पर लॉरेंस बिश्नोई, NIA ने किए बड़े खुलासे

NIA Report: दाऊद के मार्ग दर्शन पर लॉरेंस बिश्नोई, NIA ने किए बड़े खुलासे

NIA  Report: बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड मामले में बड़े खुलासे हो रहे है। जिसका जुड़ाव लॉरेंस बिश्नोई के साथ होने की बात सामने आ रही है। NIA ने गैंगस्टर्स के खिलाफ गैंगस्टर टेरर केस में चार्जशीट दाखिल की है।

दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर लॉरेंस बिश्नोई
यह जानकारी दरअसल चिंता का विषय है। लारेंस बिश्नोई का टेरर सिंडिकेट लगातार फैल रहा है, वह केवल कानून-व्यवस्था के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए एक चुनौती है। जो खतरनाक साबित हो सकती है। वहीं हम पहले कि बात करें तो दाऊद इब्राहिम एक कुख्यात भारतीय गैंगस्टर और नामित आतंकवादी है।

लॉरेंस की गैंग में 700 से ज्यादा शूटर शामिल
NIA के मुताबिक सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ जो कि बिश्नोई गैंग का प्रमुख सदस्य है। यह कनाडा में पुलिस और भारतीय एजेंसियों द्वारा वांटेड है। लॉरेंस की गैंग में अब तक 700 से ज्यादा शूटर शामिल है जिसमें 300 शूटर पंजाब से जुड़े हुए है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के चर्चे अधिकतर सोशल मीडिया पर किए जाते है। यह गैंग समाज में अपराध को बढ़ावा देते है।

6 देशों और भारत के 11 राज्यों जुर्म का आतंक
NIA के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का आतंक सिर्फ पंजाब तक ही सीमित था, जबकि ऐसा नहीं है । लेकिन उसने अपने दिमाग और गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया है। जिसका आतंक अब भारत के साथ-साथ 6 देशों में भी अपनी गैंग का प्रचार कर चुका है।

 

 

 

 

-Edited by Renuka

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?