Dark Mode
  • day 00 month 0000
Weather Update : दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update : दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर, जानें आज के मौसम का हाल

Today Weather :  दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे का असर लगातार जारी है। पश्चिमी विक्षोम के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं यूपी के प्रयागराज में कुंभ मेले से पूर्व तापमान सामान्य से नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है।


देशभर में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली सहित देशभर के राज्यों में नए साल पर मानसून का मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं साल के पहले दिन से दिल्ली-NCR में शीतलहर का प्रकोप जारी है। दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग आज भी भारत के कई राज्यों में शीतलहर के साथ घने कोहरे की संभावना जताई है। वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी समेत हिमाचलप्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा।


दिल्ली में कड़ाके की ठंड
दिल्ली-NCR में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। साथ ही कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है। बुधवार को दिल्ली में शीतलहर का असर देखने को मिला। साथ ही दोपहर में कुछ समय के लिए हल्की धूप देखने को मिली । आज भी आंशिक तौर पर बादल छाये रहने के साथ घने कोहरे का पूर्वानुमान है। इसके अलावा दिनभर बर्फीली हवाएं भी चलेंगी।


प्रयागराज का तापमान नहीं रहेगा सामान्य
मौसम विभाग के मुताबिक- यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ मेले से पहले तापमान के सामान्य से नीचे जाने की संभावना है। इस मेले का आयोजन 14 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजन होगा। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में 9 जनवरी तक सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है, लेकिन उसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।


राजस्थान में कोहरे का कहर
बता दें कि साल 2025 के पहले दिन को राजस्थान में मौसम में कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई, जिसके चलते राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने नए साल से प्रदेश के मौसम में ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?