Dark Mode
  • day 00 month 0000
अनुष्का-विराट के बेटे की पहली झलक सामने आने का दावा गलत, IND Vs AUS मैच के बीच फोटो वायरल

अनुष्का-विराट के बेटे की पहली झलक सामने आने का दावा गलत, IND Vs AUS मैच के बीच फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति-भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराक कोहली को सपोर्ट करने के लिए पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में हैं। पर्थ में विराट कोहली एंड टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही हैं जिसमें स्टेडियम से विराट का समर्थन करती हुईं अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जब विराट ने शतक लगाया तब भी अनुष्का पर हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं। अब स्टेडियम से एक बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की तस्वीरें बताया जा रहा है। हालांकि ये जानकारी गलत है और वो तस्वीरें अकाय की नहीं हैं।

 

विराट कोहली से हुई वायरल हुए बच्चे की तुलना
स्टेडियम से बच्चे की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी तुलना विराट कोहली के बचपन की तस्वीरों से की जा रही है। तस्वीरों को इस तरह दिखाया गया है, जिसमें वो बच्चा हूबहू विराट के बचपन की तस्वीरों जैसा लग रहा है। बता दें कि कपल बच्चों की तस्वीरें शेयर जरूर करते हैं, लेकिन कभी उनका चेहरा रिवील नहीं करते।

 

बच्चों की प्राइवेसी को लेकर सख्त हैं विराट अनुष्का
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना पसंद नहीं करते, न ही उन्हें बच्चों की तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद है। जनवरी 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान स्टेडियम से वामिका की तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का और विराट ने भड़कते हुए तस्वीरें हटाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था, 'हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई हैं और लोग इन फोटोज को लगातार शेयर कर रहे हैं। हम सभी को बताना चाहते हैं कि जब ये तस्वीरें क्लिक की गई तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजरें हम पर ही हैं। बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हमें खुशी होगी अगर वामिका की तस्वीरें क्लिक नहीं की जाएंगी और कहीं पब्लिश न की जाएंगी। इसकी वजह हम आपको पहले भी बता चुके हैं।

 

क्यों बच्चों को दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं विराट-अनुष्का
विराट कोहली ने फैसला लिया है कि जब तक उनकी बेटी समझदार नहीं हो जाती, वह उन्हें सोशल मीडिया और कैमरे से दूर रखेंगे। इसलिए आज तक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी भी वामिका की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में रिक्वेस्ट भी की थी कि कोई वामिका की फोटो न ले। इसी तरह कपल बेटे अकाय को भी दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं।

 

विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का ने शेयर की थी तस्वीर
5 नवंबर को अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की यादगार तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में कोहली अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आए थे। अनुष्का ने दोनों बच्चों के चेहरे पर हार्ट इमोजी से हाइड कर रखा था। तस्वीर में विराट को अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है। इस पोस्ट को अनुष्का ने रेड हार्ट और नजर एम्यूलेट इमोजी के साथ जोड़ा था।

 

अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें को मिसेज कोहली को आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में देखा गया था। आनंद एल. राय की निर्देशित फिल्म में अनुष्का के साथ बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी थी। इस फिल्म के बाद से अनुष्का ने फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने 2022 में झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस पूरी की। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। चकदा एक्सप्रेस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?