Kanguva Trailer Out : कंगुवा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बॉबी देओल-सूर्या के फैन्स को बड़ा सरप्राइज
- Anjali
- November 11, 2024
Kanguva Trailer Out : साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की तमिल ‘कंगुवा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया है जिसे खूब पसंद किया गया। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ चार दिन का समय बचा है। शिवा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। सूर्या लीड रोल में हैं तो वहीं बॉबी देओल एक बार फिर से विलेन के रोल में दिखने वाले हैं। अब इस फिल्म का एक नया ट्रेलर सामने आया है। फिल्म रिलीज होने से चार दिन पहले मेकर्स ने एक और ट्रेलर रिलीज करके फैन्स को सरप्राइज दे दिया है।
ट्रेलर हुआ रिलीज
‘कंगुवा’ के ट्रेलर में सूर्या पावरफुल योद्धा के रोल में नजर आ रहे हैं, जो किसी से नहीं डरता है और अपने लोगों की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है। वहीं, बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में दिखे। उनका लुक काफी भयायक और डरावना है। ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। ट्रेलर से साफ बयान होता है कि फिल्म का वीएफएक्स कमाल का होगा। ‘कंगुवा’ का 2 मिनट 36 सेकेंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इसमें कई तरह के बाइक स्टंट भी दिखाए गए हैं। बता दें कि सूर्या इस फिल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं।
फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़
कंगुवा’ साल 2024 की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। मूवी को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। जानकारी के मुताबिक, ‘कंगुवा’ की मेकिंग पर 350 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च हुआ है। फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग देशों में हुई है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमैटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया। इसमें जबरदस्त वॉर सीक्वेंस देखने को मिलेगा।
बॉबी देओल का साउथ डेब्यू
मूवी के लिए लोगों में दिलचस्पी तब और बढ़ी, जब बॉबी देओल का नाम कन्फर्म हुआ और उनका पहला पोस्टर दिल दहला देने वाला था। सूर्या और बॉबी देओल के फैन्स को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए बॉबी साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। ये साउथ में उनकी पहली फिल्म है। रणबीर की ‘एनिमल’ के बाद ये दूसरी बार है जब वो विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। दिशा पाटनी भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..