Dark Mode
  • day 00 month 0000
Dharmik Manyata : थाली में कभी नहीं परोसनी चाहिए 3 रोटी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप भी

Dharmik Manyata : थाली में कभी नहीं परोसनी चाहिए 3 रोटी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप भी

Dharmik Manyata : भारतीय हिंदू शास्त्रों (Hindu Rituals) में हर काम को करने के लिए कुछ जरूरी नियम निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार खाने का समय, सोने का समय, नहाने का समय, कोई नया काम शुरू करने का समय, व्रत करने का सही समय और तरीका, पूजा का सही तरीका, सभी कुछ निर्धारित नियमों में बंधे हुए हैं। इसके पीछे जहां धार्मिक मान्यता है, वहीं अगर मौजूदा समय से इसे जोड़ा जाए, तो इनके पीछे वैज्ञानिक तर्क भी जुड़े हुए हैं।

 

कभी भी नहीं परोसते 3 रोटी, कई बार मन में उठता है सवाल

इसी तरह आपने कई बार देखा होगा कि जब कभी भी आपके घर में किसी का टिफिन पैक करने की बात आती है, या किसी को भोजन परोसने की बात आती है, तो उसकी थाली में 3 रोटियां कभी नहीं परोसी जाती। आपने एक और बात पर गौर जरूर किया होगा कि कभी-कभी आपके टिफिन में आधी या चौथाई रोटी भी रखी हुई होती है और आप तब जरूर ये बात सोचते होंगे कि रोटी रखनी ही थी तो या तो पूरी रखते, तोड़ी हुई रोटी रखने की क्या तुक थी। अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल आता है, तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- पितृ दोष से मुक्ति दिलाएं ये आसान उपाय, सोमवती अमावस्या के दिन करना न भूलें

 

हिंदू धर्म में 3 नहीं को मानते हैं अशुभ

सबसे पहले धार्मिक मान्यताओं (Religious Faith) की बात करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार हर काम को शुभ और अशुभ से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में जब बात रोटी परोसने की आती है, तो इसे भी शुभ-अशुभ से जोड़ दिया जाता है। हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में 3 अंक को शुभ नहीं माना जाता। इसीलिए आपने देखा होगा कि हिंदू धर्म (Hindu Religion) में ज्यादातर चीजें 1, 5, 7, 11 जैसे समूह में होती हैं। ऐसी ही एक परंपरा 3 रोटी एकसाथ नहीं परोसने की भी है।

 

ये भी पढ़ें- मार्घशीष अमावस्या पर करें ये आसान उपाय, राहु होंगे प्रसन्न, चमकेगा आपका भाग्य

 

शास्त्रों में बताए गए हैं भोजन पकाने से लेकर परोसने तक के नियम

शास्त्रों में भोजन पकाने और खाने के साथ ही परोसने के नियम भी बताए गए हैं, जिसका पालन सदियों से किया जा रहा है। आज भी दादी-नानी जब थाली में तीन रोटी परोसते हुए देखती हैं, तो तुरंत टोककर कहती है कि थाली में या तो 2 रोटी रखो या 4. लेकिन तीन रोटी थाली में नहीं रखनी चाहिए। आज की प्रैक्टिकल लाइफ में आपको दादी-नानी की ये बातें थोड़ी अटपटी या मिथक लग सकती हैं, लेकिन शास्त्रों में इसका कारण भी बताया गया है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में 3 अंक को अशुभ माना जाता है। यही वजह है कि कई बार अगर 3 रोटी परोस भी रहे होते हैं, तो एक रोटी का कुछ हिस्सा तोड़कर परोसते हैं, यानि 3 रोटी और वह टूटा हुआ हिस्सा। इस तरह रोटी 3 होते हुए भी गिनने में 4 गिनी जाती हैं। हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।

 

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं मां अन्नपूर्णा ? भगवान शिव के साथ काशी में करती हैं निवास, यहीं है दुनिया का अनोखा मंदिर

 

मृत व्यक्ति या पितरों के लिए परोसी जाती हैं 3 रोटी

वहीं इसके एक और पक्ष की बात करें तो सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में मृत व्यक्ति की थाली के नाम से जो भोजन निकाला जाता है, उसमें 3 रोटियां रखी जाती हैं। मुख्य रूप से पितृपक्ष (Pitra Paksha) में पितरों की थाली में 3 रोटी परोसते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि थाली में 3 रोटी परोसना मृत व्यक्ति को भोजन कराने के समान है। इसलिए कभी भी किसी को 3 रोटी नहीं परोसनी चाहिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?