Dark Mode
  • day 00 month 0000
Margashirsha Amavasya 2024 : मार्घशीष अमावस्या पर करें ये आसान उपाय, राहु होंगे प्रसन्न, चमकेगा आपका भाग्य

Margashirsha Amavasya 2024 : मार्घशीष अमावस्या पर करें ये आसान उपाय, राहु होंगे प्रसन्न, चमकेगा आपका भाग्य

Margashirsha Amavasya 2024 : हिंदू धर्म में हर वार और तिथि का धार्मिक महत्व माना गया है। वहीं अमावस्या और पूर्णिमा को भी खास अहमियत दी गई है। यही वजह है कि इनसे जुड़े कई व्रत और त्यौहार भी हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में देखने को मिलते हैं। उदाहरण के लिए कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya), गुरु पूर्णिमा, पीपल पूर्णिमा। इसी तरह रक्षा बंधन श्रावण पूर्णिमा के दिन और दीपावली (Deepawali) कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है। मार्घशीष माह की अमावस्या (Margashirsha Amavasya) 30 नवंबर, 2024 शनिवार को सुबह 10 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी। वहीं इसका समापन 1 दिसंबर, 2024 को रविवार को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। इस दिन किए गए उपाय मां लक्ष्मी, पितर, और शनि-राहु की कृपा दिलाते हैं।

 

राहु की शांति के लिए मार्घशीष अमावस्या का दिन श्रेष्ठ

धर्माचार्यों के मुताबिक ये दिन पितरों, शनि, राहु की शांति पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। वहीं कुंडली में राहु की अशुभता से व्यक्ति के सारे काम बिगड़ जाते हैं। राहु के दुष्प्रभाव (Side Effects of Rahu) की वजह से आप बुरी संगत या बुरे कार्यों में लग सकते हैं। इससे आपका और आपके परिवार का बड़ा नुकसान हो सकता है। लेकिन अगर यही राहु आपकी कुंडली (Kundali) में मजबूत हो, तो आप रातोंरात मालामाल बन सकते हैं।

 

शिवालय में बैठकर शिव सहस्त्रनाम का करें पाठ

ऐसे में अगर आप भी अपनी कुंडली में राहु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मार्गशीर्ष अमावस्या (Margashirsha Amavasya) का दिन आपके लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और फिर शिवालय में बैठकर शिव सहस्रनाम का पाठ करें। मान्यता है इससे राहु कुंडली में मजबूत होता है। अमावस्या के दिन राहु स्त्रोत का पाठ करना अति उत्तम होता है। इस स्त्रोत के पाठ करने से राहु का बुरा प्रभाव कम होता है।

 

राहु को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ पर जलाएं सरसों के तेल का दीया

इसके अलावा इस दिन पीपल (Peepal) के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाने से राहु प्रसन्न होता है और जीवन में सुख-शांति आती है। अमावस्या पर पापी ग्रह राहु सबसे ज्यादा हावी होता है। माना जाता है कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन काले कूकुर को रोटी खिलाने से राहु की शांति होती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?