Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maa Annapurna : जानें कौन हैं मां अन्नपूर्णा ? भगवान शिव के साथ काशी में करती हैं निवास, यहीं है दुनिया का अनोखा मंदिर

Maa Annapurna : जानें कौन हैं मां अन्नपूर्णा ? भगवान शिव के साथ काशी में करती हैं निवास, यहीं है दुनिया का अनोखा मंदिर

Maa Annapurna : जिस तरह हम हवा, पानी के बिना नहीं रह सकते, उसी तरह अन्न हम सभी के जीवन के लिए एक जरूरी चीज है। वैसे तो यह एक भौतिक पदार्थ है, जिसे किसान कड़ी मेहनत से अपने खेतों में उगाता है। लेकिन हिंदू धर्म (Hindu Dharma) शास्त्र में इसे लेकर भी एक अलग मत है। दरअसल हिंदू धर्म में मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) का उल्लेख मिलता है। कहा जाता है कि इनकी कृपा से घर में अन्न-धन का हमेशा भंडार लगा रहता है और उस घर में गरीबी नहीं आती। यही वजह है कि मां अन्नपूर्णा (Annapurna Devi) को भरण-पोषण की देवी के रूप में भी पहचाना जाता है।

 

अन्नदा-शाकुंभी भी हैं मां अन्नपूर्णा के नाम

शास्त्रों के मुताबिक मां अन्नपूर्णा मां पार्वती (Maa Parvati) का ही एक रूप हैं। कहीं-कहीं इन्हें अन्नदा (Annada) और शाकुम्भी (Shakumbhi) के नाम से भी जाना जाता है। लोगों की भूख मिटाने के लिए मां पार्वती ने ही अन्नपूर्णा का रूप धारण किया था। लेकिन मां अन्नपूर्णा का काशी विश्वनाथ से भी एक बेहद खास कनेक्शन है।

 

Maa Annapurna : जानें कौन हैं मां अन्नपूर्णा ? भगवान शिव के साथ काशी में करती हैं निवास, यहीं है दुनिया का अनोखा मंदिर

भगवान शंकर की नगरी में मां अन्नपूर्णा रूप में विराजती हैं मां पार्वती

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि काशी (Kashi) यानि वाराणसी को महादेव भगवान शंकर (Lord Shiva) की नगरी कहा जाता है, क्योंकि यहां कण-कण में शिव विराजते हैं। वहीं इसी काशी में मां अन्नपूर्णा का एक विशेष मंदिर भी मौजूद है, जो दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है। दरअसल इस मंदिर के ऊपरी हिस्से का आकार श्रीयंत्र जैसा है और यह ऐसा अपने आप में एक अकेला मंदिर है। शास्त्रों के अनुसार मां पार्वती ने मां अन्नपूर्णा का रूप धारण कर खुद काशी में रहने की इच्छा जताई थी। इसके बाद भगवान शिव उन्हें अपने साथ काशी लेकर आ गए।

 

ये भी पढ़ें- Shukra Pradosh Vrat 2024 Date: दिसंबर 2024 में प्रदोष व्रत कब? बन रहे ये 3 शुभ योग

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?