Dark Mode
  • day 00 month 0000
कपिल शर्मा कैफे पर फायरिंग करने वाला, NIA का 10 लाख का ईनामी मोस्ट वांटेड हरजीत सिंह

कपिल शर्मा कैफे पर फायरिंग करने वाला, NIA का 10 लाख का ईनामी मोस्ट वांटेड हरजीत सिंह

इंडियन टेलीविज़न के मशहूर comedian कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के Canada Cafe पर फायरिंग की खबर से सभी हैरान है। इसी सिलसिले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि हमलावर कार से पिस्टल से लगातार फायरिंग कर रहा है। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गया।


कपिल शर्मा कैफे फायरिंग का जिम्मेदार हरजीत सिंह (Harjeet Singh) उर्फ़ लाडी जो पंजाब राज्य के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है। पहले तो यह घटना एक धमकी लगा, लेकिन जांच की गई तो आतंकी फंडिंग और गैंग नेटवर्क का नाम आया।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, मोस्ट वांटेड हरजीत सिंह, खालिस्तान समर्थक मॉड्यूल का एक्टिव सदस्य और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठन से जुड़ा हुआ है। NIA के अनुसार, हरजीत सिंह को एक फरार आतंकवादी घोषित करते हुए उस पर करीब ₹10 लाख का इनाम रखा है।

 

हरजीत सिंह उर्फ़ लाडी का नाम भारत में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या से भी जुड़ा बताया जा रहा है। जून 2024 में इस केस की जांच एनआईए को सौंपी गई, जिसमें हरजीत लाडी, कुलबीर सिंह और अन्य कई अपराधी इसके साजिशकर्ता का नाम आया।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, गैंगस्टर हरजीत सिंह उर्फ़ लाडी न केवल खुद एक्टिव है, बल्कि वह दूसरे देशों में बैठे आतंकी फंडिंग और हैंडलरों के संपर्क में भी है. BKI से जुड़े गुर्गों के साथ उसकी बातचीत और फंडिंग नेटवर्क को लेकर उसके खिलाफ अब तक कई डिजिटल सबूत भी जुटाए जा चुके हैं। इसी वजह से NIA की नजरों में हरजीत सिंह उर्फ़ लाडी सिर्फ एक अपराधी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?