Dark Mode
  • day 00 month 0000
सिनेमा घरों में अमीर खान की 'सितारें जमीन पर', क्या फैंस का दिल जीता ?

सिनेमा घरों में अमीर खान की 'सितारें जमीन पर', क्या फैंस का दिल जीता ?

3 साल बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर एक नई फिल्म के साथ लौट आए हैं। आमिर खान (Amir Khan) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Jamin Par) आखिरकार मच अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। फैंस के लंबे समय से मूवी का इंतजार आज ख़तम हो गया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोंगो के रिव्यूज मिलने शुरू हो गए हैं।  

 

'सितारें जमीन पर' साल 2007 में सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का एक तरह से सीक्वल है, जिसका थीम वही मेंटल हेल्थ पर आधारित होगा। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प हो सकती है। 'सितारे ज़मीन पर' की तो आमिर की फिल्म स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियन्स' का रीमेक है, जिसमें वे एक 'बहुत बदतमीज' बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। जो दिव्यांगों की टीम को ट्रेंंड करते हैं। आमिर खान की फिल्म 2007 में आई 'तारे ज़मीन पर' से काफी अलग होने वाली है। जहां 'तारे ज़मीन पर' ने ऑडियंस को खूब रुलाया था, इस बार 'सितारे ज़मीन पर' उन्हें खूब हँसाने वाली है।

 

अमीर खान नई फिल्म 2025 में जेनेलिया देशमुख और 10 नए कलाकार हैं। नए कलाकारों में विकलांग नवोदित अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। सभी ने जिस तरह फिल्म में अपना किरदार किया है वो अपने आप में स्क्रीन पर देखने लायक एक एक्सपीरियंस है। फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना हैं।

 

मिस्टर परफेक्शनिस्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी लगभग हर फिल्म में एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया करते हैं। वे अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने की लाख कोशिश करते हैं। आमिर की फिल्म सितारें जमीं पर सिर्फ इमोशनल और ड्रामा ही नहीं कॉमेडी भी भरपूर है। मजेदार डायलॉग और पंच लोंगो के पेट में गुदगुदी ला सकते हैं। आमिर और बाकी एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग बहुत दमदार है।

 

अमीर खान नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ग्रैंड प्रीमियर बीती रात मुंबई में होस्ट किया गया था। जिसमें बी टाउन से शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, रेखा, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया सहित कई स्टार्स पहुंचे थे। तीनों सुपर स्टार्स ग्रैंड प्रीमियर पर एक साथ दिखें।


'सितारे ज़मीन पर' दर्शकों का दिल जीतने के लिए आमिर खान लोंगो की उम्मीद पर कितने खरें उतर पाएंगे ? सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोंगो के रिव्यूज मिलने शुरू हो गए हैं। पहले दिन आमिर खान की यह फिल्म सिनेमाघरों में देखकर अपने-अपने रिव्यूज शेयर कर रहे हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?