
पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की रखी आधारशिला, आखिर कितना बड़ा है प्रोजेक्ट?
-
Anjali
- November 13, 2024
Darbhanga AIIMS Foundation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होनें बिहार को नए एम्स का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री के दरभंगा एम्स के शिलान्यास करने के साथ ही अब बिहार, दो एम्स वाला दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में ही केवल दो एम्स हैं। पीएम मोदी ने 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास करते हुए बिहारवासियों को कहा कि हमने विकसित भारत की ओर तेजी से हम कदम बढ़ा रहे हैं और हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बना रहे हैं। बता दें कि बिहार का यह दूसरा एम्स 1261 करोड़ रुपए की लागत से 3 साल के अंदर बन जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाइपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने मंच से ही झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दरभंगा एम्स से आसपास के इलाकों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर कहा कि इससे बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन आएगा। दरभंगा एम्स का निर्माण मिथिला, कोसी, तिरहुत क्षेत्रों के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक नया द्वार खोलेगा। नेपाल से आने वाले मरीज भी दरभंगा एम्स में इलाज करा सकेंगे। इससे रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर बनेंगे।
दरभंगा में 750 बेड का वर्ल्ड क्लास एम्स हॉस्पिटल बनने जा रहा है, जो 2.25 लाख वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। बिहार के इस दूसरे एम्स नींव रखकर पीएम मोदी ने बिहारवासियों को बड़ी सुविधा दी है। इससे उत्तर बिहार सहित पूरे प्रदेश भर के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत बड़ी वृद्धि हो जाएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स का सपना पूरा होना बहुत बड़ी बात है। 36 महीने में यह निर्माण हो जाएगा और बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।
PM मोदी ने शारदा सिन्हा को किया याद
दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने दरभंगा वासियों को संबोधित किया और कहा कि कहा कि झारखंड के लोग विकसित प्रदेश के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे आगामी चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, ताकि राज्य में विकास की गति को और तेज किया जा सके। साथ ही मिथिला की धरती की बेटी शारदा सिन्हा जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अद्भुत है। खासतौर पर छठ पर्व की महिमा को अपने गीतों के जरिए पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1833)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (296)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (763)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (556)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (440)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (146)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (335)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..