Dark Mode
  • day 00 month 0000
कोयंबटूर गैंगरेप केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर के बाद तीनों आरोपी गिरफ्तार

कोयंबटूर गैंगरेप केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर के बाद तीनों आरोपी गिरफ्तार

कोयंबटूर (Coimbatore) में एक कॉलेज में रविवार को गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। एयरपोर्ट रोड पर MBA छात्रा के साथ गैंगरेप वारदात में तमिलनाडु पुलिस एक्शन में अपहरण और गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

कोयंबटूर गैंगरेप केस के आरोपी को तमिलनाडु पुलिस एक्शन में थवासी, कार्तिक और कालीस्वरन को मंगलवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कोयंबटूर सिटी के पुलिस आयुक्त सरवण सुंदर ने कहा, "कोयंबटूर शहर के बाहरी इलाके वेल्लाकिनारु में पुलिस को आरोपियों के पैर में गोली मारनी पड़ी, क्योंकि वे मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे। कोयंबटूर पुलिस एनकाउंटर में उनके पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

 

कोयंबटूर एयरपोर्ट गैंगरेप, रविवार रात करीब 11 बजे, MBA छात्रा अपने दोस्त के साथ कार में बात कर रही थी, तभी दोपहिया वाहन पर आए तीन युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने छात्रा के दोस्त को पीटा और फिर छात्रा का अपहरण कर लिया। उसे एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया। और फिर बिना कपड़ों के छोड़ दिया।

 

घायल दोस्त ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और सुबह करीब 4 बजे छात्रा को एक निजी कॉलेज के पीछे सुनसान इलाके से बरामद किया। उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

कोयंबटूर एयरपोर्ट गैंगरेप केस में भाजपा के नेता अन्नामलाई ने कहा कि कोयंबटूर की घटना बेहद चौंकाने वाली है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "तमिलनाडु में डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के खिलाफ इस तरह के लगातार अपराध साफ तौर से दर्शाते हैं कि असामाजिक तत्वों को कानून या पुलिस का जरा भी डर नहीं है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?