Dark Mode
  • day 00 month 0000
बरेली हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा आज कोर्ट में होगा पेश

बरेली हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा आज कोर्ट में होगा पेश

बरेली हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के सिलसिले में मौलाना के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 9 मामले हाल ही की बरेली हिंसा से जुड़े हैं और एक मामला 2019 के एनआरसी विरोध प्रदर्शन से संबंधित है। बरेली केस की संवेदनशीलता को देखते हुए आज उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी हो सकती है।

 

सूत्रों के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा पहले 7 मुकदमों में नामजद थे, लेकिन जांच के दौरान तीन और मुकदमों में उनका नाम शामिल किया गया। पुलिस ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा बरेली हिंसा और 2019 के एनआरसी विरोध प्रदर्शन के मामलों में संदिग्ध और मुख्य आरोपी हैं। आज कोर्ट में पेश होने के बाद उनकी कस्टडी रिमांड पर निर्णय लिया जाएगा।

 

बरेली केस में मौलाना तौकीर रजा वर्तमान में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि बरेली हिंसा के मामलों में उनका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर शामिल है और कोर्ट में पेशी के दौरान उनका रिमांड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

 

इसके अलावा, मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में अपनी पुरानी वित्तीय जिम्मेदारी भी पूरी की है। बदायूं की रसूलपुर पुट्ठी सहकारी समिति का लगभग 30 साल पुराना कर्ज उन्होंने चुका दिया। 1997 में करीब 5,055 रुपये उधार लेने के बाद आज उन्होंने ब्याज और वसूली शुल्क सहित कुल 30,522 रुपये जमा किए। यह भुगतान उनके प्रतिनिधि शाह नवाज खान ने किया और रसीद जारी की गई। विशेषज्ञों के अनुसार, बरेली हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की आज कोर्ट में पेशी बरेली केस और इलाके की कानून व्यवस्था के लिहाज से अहम मानी जा रही है। इससे बरेली हिंसा मामले की जांच और कोर्ट की प्रक्रिया में नया मोड़ आने की संभावना है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?