
CM फडणवीस ने राहुल गांधी पर कसा तंज
-
Chhavi
- June 7, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'फिक्सिंग' के गंभीर आरोपों को लेकर सियासी महाभारत तेज़ हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग के आरोपों के जरिए अपनी हार स्वीकार कर ली है। फडणवीस ने साफ कहा, "जब तक राहुल गांधी जमीन पर नहीं उतरेंगे और चुनाव फिक्सिंग की हकीकत नहीं समझेंगे, उनकी पार्टी हारती रहेगी। राहुल को नींद से जागना होगा।" राज्य में 'महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग' के आरोपों ने राजनीति को पूरी तरह से गर्मा दिया है। राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार में आर्टिकल लिखा था जिसमें उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी का खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि कैसे चुनाव आयोग की नियुक्ति में गड़बड़ी, मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ना, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना, फर्जी मतदान और सबूतों को छिपाना जैसी कई रणनीतियाँ अपनाई गईं। राहुल के अनुसार, यह सारी प्रक्रिया 'महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग' की एक सुनियोजित योजना थी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राहुल जानबूझकर भ्रम फैला रहे हैं और हमारे लोकतंत्र तथा संस्थाओं पर लोगों का विश्वास खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि ये सभी दावे एक राजनीतिक चाल हैं, जिससे लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है और चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष होती है। वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग के आरोपों का समर्थन किया और दावा किया कि बीजेपी और मोदी सरकार ने मिलकर चुनाव हाइजैक किया है। उनका कहना है कि अगर अघाड़ी सरकार बनती तो बड़े प्रोजेक्ट रद्द हो जाते, इसलिए इस तरह की साजिश रची गई। महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग का यह मुद्दा लोकसभा चुनावों के बाद सामने आया है, जब विपक्षी गठबंधन INDIA ने बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सत्ता हासिल कर विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राहुल गांधी का यह बयान चुनावी माहौल को और ज्यादा गरमा सकता है क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग के आरोपों ने राजनीतिक दलों के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। इस पूरे मामले में अब जनता की नजरें टिकी हैं कि राजनीतिक पार्टियां कैसे इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बातों को साबित करती हैं। महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग की जांच और इसके परिणाम आने वाले दिनों में राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे सकते हैं।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1834)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (297)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (763)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (556)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (441)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (223)
- महाराष्ट्र (146)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (337)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..