Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली एनसीआर में गरजेंगे बादल,  बारिश का अलर्ट, पहाड़ी राज्यों पर भी मानसून का कहर

दिल्ली एनसीआर में गरजेंगे बादल, बारिश का अलर्ट, पहाड़ी राज्यों पर भी मानसून का कहर

देशभर में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। एक ओर जहां तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं  तेज बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भर गया और घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में हालात सबसे गंभीरपूर्ण हैं।

 
मौसम अलर्ट में दिल्ली में बुधवार को तेज बारिश हुई, जिसके बाद मौसम काफी सुहावना हो गया। हालांकि दिन भर तेज धूप खिली रही। लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले बादल छाए और झमाझम बारिश हुई। इससे दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के वजह से दिल्ली-एनसीआर में जलप्रलय जैसे हालात हो गए हैं।

 

राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में बुधवार शाम से हुई तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह ठप कर दिया। गुरुग्राम की सड़कें में कई जगह गाड़ियां बीच में बंद हो गईं और सैकड़ों लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे। 

 
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश के कहर से भारी तबाही का मंजर दिखा। प्रचंड बारिश से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर है। घाट पर बनी महादेव की प्रतिमा जल समाधि ले चुकी है। अल्मोड़ा के रानीखेत में बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं और मलबे की वजह से ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी  और कुल्लू के अलावा कई जगहों पर भूस्खलन, सड़कें बंद, पुल टूटने और मकान बहने का मंजर देखने को मिला। ताजा आंकड़े के अनुसार हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम की वजह से पिछले 20 दिनों में 85 की मौत और 129 लोग घायल और कई लापता है।

 

लगातार बारिश के बाद से प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है और दशाश्वमेध घाट  में भी जलभराव रहा। हालांकि, गंगा अभी खतरे के निशान से नीचे ही बह रही है। लेकिन मौसम विभाग विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ों से लगातार आ रहा पानी मैदानों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर सकता है।

  

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल, और पश्चिमी यूपी के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?