
दुनिया भर में फैला चीनी जासूसी जाल, ग्रीस, यूक्रेन और इटली में पकड़े गए जासूस
-
Chhavi
- July 10, 2025
चीन की जासूसी गतिविधियों का एक और बड़ा खुलासा सामने आया है, जिसने दुनिया भर के देशों की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अब यह साफ होता जा रहा है कि चीन सिर्फ साइबर स्पेस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आधुनिक हथियारों, मिसाइल टेक्नोलॉजी और सैन्य सिस्टम की जासूसी और चोरी करने में भी सक्रिय रूप से लगा हुआ है। हाल के दिनों में ग्रीस, यूक्रेन और इटली से जो मामले सामने आए हैं, वे इस बात के स्पष्ट सबूत हैं।
ग्रीस में चार चीनी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे एक एयरबेस पर तैनात राफेल फाइटर जेट्स की तस्वीरें खींच रहे थे। ये लोग टूरिस्ट के वेश में आए थे और ग्रीस की 114 कॉम्बैट विंग की गुप्त निगरानी कर रहे थे। जांच में पता चला कि इससे पहले भी ये लोग ग्रीस की एयरोस्पेस फैक्ट्री में इसी तरह पकड़े जा चुके हैं, लेकिन तब उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
फ्रांस की खुफिया एजेंसी पहले ही "ऑपरेशन सिंदूर" के जरिए चीन की एक और साजिश का पर्दाफाश कर चुकी है। इस ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि चीन ने पाकिस्तान के जरिए राफेल के खिलाफ फेक नैरेटिव फैलाया था। इसमें दावा किया गया कि चीन की PL-15 मिसाइल ने पाकिस्तान के J-10 और JF-17 फाइटर जेट्स की मदद से राफेल को मार गिराया है। इसके अलावा चीन ने अपने सभी दूतावासों को निर्देश दिया था कि इस झूठे प्रचार को वैश्विक स्तर पर फैलाया जाए।
यूक्रेन में भी दो चीनी जासूसी नेटवर्क पकड़े गए, जो एक यूक्रेनी नागरिक की मदद से नेप्चून क्रूज मिसाइल की टेक्नोलॉजी चुराने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से एक छात्र के रूप में कीव में रह रहा था और दूसरा उसके पिता के रूप में वहां पहुंचा था। वहीं, इटली के मिलान में अमेरिकी एफबीआई ने एक चीन के जासूस को गिरफ्तार गिरफ्तार किया, जो चीन की स्टेट सिक्योरिटी एजेंसी के लिए काम कर रहा था।
इन सब घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि चीनी जासूसी नेटवर्क वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है, जो अब सीधे रक्षा और सुरक्षा तकनीकों को निशाना बना रहा है। यह सिर्फ डाटा चोरी तक सीमित नहीं, बल्कि एक व्यापक और खतरनाक रणनीति का हिस्सा है।
को
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1698)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (280)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (713)
- खेल (345)
- धर्म - कर्म (528)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (411)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (111)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (87)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (315)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..